
Bike thieves arrested
सूरजपुर. स्पेशल पुलिस टीम व सूरजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलटिकरी में चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे दो नाबालिग को धर दबोचा। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक युवक तथा दो खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया। नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि वे नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी कर उसे बेच देते थे।
शनिवार को स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के ग्राम बेलटिकरी में चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। एसपीटी ने इस सूचना से एसपी जीएस जायसवाल, एएसपी मेघा टेंभुरकर व सीएसपी डीके सिंह को अवगत कराया।
इसके बाद अफसरों के मार्गदर्शन में सूरजपुर पुलिस व एसपीटी की संयुक्त टीम ने ग्राम बेलटिकरी में दबिश देकर लड़कों को पकड़ा तो वे नाबालिग निकले। उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में उन्होंने एक अन्य साथी का नाम बताया तो पुलिस ने ग्राम भुवनेश्वरपुर चिखलापारा निवासी 23 वर्षीय राजेंद्र साहू पिता सुपाड़ीलाल साहू को भी धर दबोचा।
इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने दो खरीदार ग्राम नारायणपुर के कबाड़ी आमापारा निवासी 30 वर्षीय रइसुद्दीन पिता सरफुद्दीन व सोनपुर निवासी 30 वर्षीय विनोद सोनवानी पिता स्व. सहदेव प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ 41(1-4)379 के तहत कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक पासवान, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एसआई उजिन मिंज, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक दिनेश ठाकुर, सतेन्द्र दुबे, जगत पैंकरा, श्याम सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, विलोन बड़ा, महेन्द्र प्रताप सिंह व विकास पटेल शामिल रहे।
बाइक को खोलकर टायर व चेचिस बेचा
अपचारी बालकों व व्यस्क आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे नशे की लत पूरा करने के लिए बाइक चोरी कर उसे कम दाम में बेच देते थे। आरोपियों ने मिलकर 1 मई को ग्राम पसला से प्लेटिना बाइक क्रमांक सीजी 15 सीडी 4028, 20 अप्रैल को ग्राम भकमा से पैशन प्रो बाइक क्रमांक सीजी 15 सीजे 4415 व 23 अप्रैल को ग्राम देवनगर से पैशन प्रो बाइक क्रमांक सीजी 16 एफ 9234 को चोरी कर ली थी।
इसमें से ग्राम भकमा से चोरी की गई बाइक को अलग-अलग भाग में खोलकर टायर व चेचिस को कबाड़ी रइसुद्दीन को बेच दिया था। देवनगर से चोरी की गई बाइक को अपने पास छिपाकर रखा था। वहीं प्लेटिना बाइक को 5 हजार रुपए में विनोद सोनवानी को बेच दिया था। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने खरीदार रइसुद्दीन व विनोद सोनवानी को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी की तीनों बाइक भी बरामद कर ली।
Published on:
02 Jun 2018 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
