
Viral Video: एमसीबी जिला के तहसील कार्यालय कोटाडोल में पदस्थ एक पटवारी का नोट गिनते समय का वीडियो वायरल हुआ है। ऐसी चर्चा है कि शासकीय जमीन को निजी कब्जे में चढ़ाने के एवज में किसान से दस हजार लिया है। मामले में पीड़ित ने पैसे के लेन-देन का खुद वीडियो बना लिया था। किसान को काम नही होने पर वीडियो वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो 10 दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो तहसील कार्यालय कोटाडोल से 30 किलोमीटर दूर जनकपुर में पटवारी के घर में बनाया गया है। वीडियो में राजस्व के काम के लिए कई किसान भी पटवारी के घर में नजर आ रहे हैं।
विडियो में देखा जा सकता है कि राजस्व के काम के लिए कइ किसान पटवारी के घर में पहुंचते हैं। जहां ग्राम पंचायत जुइली निवासी देवमन यादव अपने भतीजे रामचंद्र यादव के साथ पटवारी के घर पहुंचे और शासकीय भूमि में कब्जा चढ़ाने के लिए पटवारी साहब के हाथ में पांच हजार रुपए दे दिए। जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसे लेने के बाद पटवारी साहब देवमन यादव को मंगलवार को तहसील कार्यालय (Viral Video) कोटाडोल में आने के लिए कहते हैं। इस घटना का वीडियो देवमन यादव के भतीजे रामचंद्र यादव ने बनाया और पैसे लेनें के बाद जब पटवारी ने जमीन में कब्जा नहीं चढ़ाया तब देवमन यादव ने वीडियो वायरल कर दिया।
सरकारी जमीन पर कब्जा चढ़ाने के एवज में किसान ने पटवारी को 10 हजार रुपए दिया। इसके बाद भी पटवारी ने उसका काम नहीं करवाया। इस बात से परेशान किसान ने रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो, जो उसने पहले ही बना लिया था, सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो 10 दिन पुराना बताया गया। यह वीडियो तहसील कार्यालय कोटाडोल से 30 किमी दूर जनकपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पटवारी उमेश श्रीवास्तव के घर में ही रिश्वत लेते हुए बनाया गया था।
मैं कल पटवारी का वायरल वीडियो देखा हूं। पैसा को गिन कर ले रहा है। मामले में पटवारी को नोटिस जारी किया जाएगा। उसके जवाब आने के बाद ही पता चल पाएगा कि (Viral Video) किसके लिए और किस काम के लिए पटवारी ने पैसा लिया है। नीरजकांत तिवारी, तहसीलदार कोटाडोल
Updated on:
23 Sept 2024 02:04 pm
Published on:
23 Sept 2024 02:03 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
