Teacher Viral Video: शराब के नशे में स्कूल पहुंचे हेडमास्टर की पोल जब बच्चों ने पालकों के सामने खोल दी तो उनके जाने के बाद वह बच्चों की पिटाई करने लगा। शराबी शिक्षक की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ के प्रतिवेदन पर डीईओ ने उसे निलंबित किया है। धरमजयगढ़ क्षेत्र स्थित प्राथमिक शाला नेवरा पदस्थ प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया मंगलवार को शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा।
इस बात की भनक लगने पर कुछ पालक स्कूल पहुंचे तो देखा कि शंभूनाथ राठिया शराब के नशे में है और सही तरीके से बात भी नहीं कर पा रहा है। ऐसी स्थिति में वहां उपस्थित बच्चों से पालक चर्चा करने लगे तो बच्चों ने बताया कि प्रधान पाठक शराब का सेवन कर स्कूल आए हैं और आए दिन शराब के नशे (Teacher Viral Video) में ही स्कूल आते हैं। इसके बाद पालक इसकी शिकायत करने के लिए बीईओ के पास पहुंचे। इस बात की जानकारी मिलते ही नशे में प्रधान पाठक ने उक्त बच्चों की पिटाई शुरू कर दी। इस घटना को वहां उपस्थित कुछ अन्य पालकों ने कैमरे में कैद कर लिया।