1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: 25 लाख की लॉटरी के नाम पर ठगी गई महिला ने पुल से कूदकर दी जान, कर्ज लेकर दिए थे पैसे

Commits suicide: साइबर ठगों के जाल में फंसी महिला से प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर मांगे गए थे पैसे, जब लॉटरी के पैसे नहीं मिले तो महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम, पति की पहले ही हो चुकी है मौत

3 min read
Google source verification
Commits sucide

Bridge where women suicide to jump

अंबिकापुर. Commits suicide: साइबर ठगों के चंगुल में आकर अब लोग अपनी जान तक गंवाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां की एक महिला के पास कुछ दिन पहले 25 लाख की लॉटरी लगने का फोन आया था। महिला जब लॉटरी पाने के झांसे में आ गई तो प्रोसेंसिंग फीस (Processing fee) के नाम पर उससे रुपए मांगे गए। एक बार रुपए देने के बाद महिला उनके चंगुल में फंसती चली गई। लॉटरी के रुपए पाने उसने कर्ज लेना भी शुरु कर दिया। 23 मार्च को भी उसने 15 हजार रुपए ठगों के खाते में डाले। जब उसे लॉटरी के रुपए नहीं मिले तो उसने अपने घर से कुछ दूर स्थित पुल से सूखी नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिचिरमा निवासी सेवबती पैंकरा पति स्व. मानिकचंद 45 वर्ष के पास कुछ दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा दिया गया था। महिला जब उसकी बातों में आ गई तो उसने प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर कुछ रुपए जमा करने कहा।

पहली बार महिला ने जब रुपए खाते में डाल दिए तो उसके पास बार-बार कॉल आने लगा। महिला से हर बार कहा गया कि इस बार यदि वह रुपए डाल देगी तो उसके खाते में तत्काल लॉटरी के रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। लेकिन हर बार उसे मायूसी मिली।

23 मार्च को भी उसके पास फोन आया कि 15 हजार रुपए डालते ही आपके खाते में 25 लाख ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ऐसे में सुबह महिला अपनी बहू शिवकुमारी के ग्रामीण बैंक का खाता लेकर सीतापुर आई और 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी जब उसके खाते में लॉटरी के रुपए नहीं आए तो दोपहर करीब ढाई बजे वह ग्राम लिचिरमा व राजापुर के बीच स्थित मांड़ नदी पुल पर पहुंची और रेलिंग पर चढ़ गई।

इस दौरान लोगों ने उसे नीचे कूदने से मना भी किया लेकिन वह नहीं मानी, फिर वह अचानक सूखी नदी में पत्थरों के बीच कूद गई। करीब 50 फीट नीचे गिरने से सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना मृतिका के बेटे विक्रम पैंकरा ने सीतापुर थाने में आकर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने जिस ट्रैफिक हवलदार को दी थी शाबासी, उसने मांगा वीआरएस, कहा- अधिकारी कर रहे प्रताडि़त


कर्ज लेकर दिए थे पैसे, हो चुकी थी परेशान
महिला के परिजनों का कहना है कि 25 लाख की लॉटरी लगने का फोन आया था। ठगों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल किया जाता था। लॉटरी के रुपए पाने मृतिका ने अपने लोगों के पैसे लगाने के साथ ही कर्ज में भी रुपए ले लिए थे। काफी रुपए गंवा चुकने के बाद भी जब उसके खाते में लॉटरी के पैसे नहीं आए तो वह परेशान हो चुकी थी। इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर के मजदूर की गुजरात में मॉब लिंचिंग, चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला


लॉटरी लगने के नाम पर आया था फोन
महिला के पास लॉटरी लगने के नाम पर फोन आया था। लॉटरी के पैसे पाने के चक्कर में महिला ने अपनी जमा पूंजी सहित लोगों से कर्ज लेकर रुपए ठगों के खाते में डाल दिए थे। जब उसे लॉटरी के 25 लाख नहीं मिले तो उसने आत्महत्या कर ली। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
धु्रवेश जायसवाल, एसडीओपी सीतापुर


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग