27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिव-इन-रिलेशनशिप में रहता था यंग कपल, बंद दरवाजा देख दोस्त ने दीवार से झांका तो खड़े हो गए रोंगटे

किराए के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहते थे युवक-युवती, राशन लेकर युवक लौटा तो बंद था कमरे का दरवाजा

2 min read
Google source verification
body

dead body

अंबिकापुर. नगर के नेहरु वार्ड में एक यंग कपल लिव-इन-रिलेशनशिप में रहता था। रविवार को युवक अपने दोस्त के साथ राशन लेने दुकान गया था। वहां से लौटा तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है। कई बार आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो दोस्त ने दीवार पर चढ़कर भीतर झांका। वहां का नजारा देख उसके रोंगटे खड़े हो गए।

युवती ने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


शहर के नेहरू वार्ड में एक किराए के मकान में पिछले डेढ़ वर्ष से 19 वर्षीय ममता सिंह व संजय गोंड़ पति-पत्नी के रूप में रहकर मजदूरी करते थे। रविवार को संजय अपने दोस्त सोनू के साथ चावल लेने दुकान गया था। एक घंटा बाद जब वापस आया तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था।

इसके बाद दोनों ने दरवाजा खोलने आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कई बार खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। किसी अनहोनी की आशंका पर दोस्त सोनू ने जब दीवार पर चढ़कर देखा तो ममता पंखे में दुपट्टे के सहारे झुल रही थी। यह देख उसके रोंगटे खड़े हो गए। वह तत्काल दीवार से उतरा और दोस्त को जानकारी दी।

इसके बाद दोनों ने दरवाजा तोड़ा और भीतर दाखिल हुए। उन्होंने ममता को फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने पीएम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

बढ़ रही फांसी की घटनाएं
शहर में भी फांसी लगाने की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। किसी करीबी से विवाद होने पर युवक-युवती या महिला-पुरुष इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। जानकारों का मानना है कि किसी बात से परेशान लोगों द्वारा यह काम क्षणिक आवेश में किया जाता है। यदि उस दौरान उसे कोई समझाने नहीं पहुंचा तो यह कदम उठा लिया जाता है।