
School girl
अंबिकापुर. एक युवक हर दिन एक छात्रा का पीछा करता था। स्कूल से घर जाने के दौरान पीछा करते-करते उसने उसका घर देख लिया था। एक दिन युवक उसके घर पहुंच गया। यहां छात्रा को बाहर देख उससे छेडख़ानी करने लगा।
छात्रा जब चिल्लाई तो युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। छात्रा ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने छेडख़ानी का मामला दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरु कर दी है।
शहर में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर खुर्द का सामने आया है है। गांव की रहने वाली एक छात्रा गंगापुर खुर्द में रहकर निजी स्कूल में पढ़ाई करती है।
पिछले कुछ दिनों से जब वह स्कूल जाती थी तो बतौली के ग्राम बांसाझाल निवासी हेमंत लकड़ा उसका पीछा करता था, युवक का मनोबल दिनों दिन बढ़ता गया। एक दिन वह छात्रा का पीछा करते करते-करते उसके घर तक पहुंच गया।
सोमवार की सुबह आरोपी छात्रा के घर गया और उसे बाहर देख उससे छेडख़ानी करने लगा। जब छात्रा चिल्लाने लगी तो युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीडि़ता ने मामले की जानकारी अपने परिजन को दी।
मामले में छात्रा की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354, 7, 8 के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
18 Oct 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
