
Rape
अंबिकापुर. दो दिन तक नमनाकला स्थित किराए के मकान में एक युवक ने अपनी परिचित युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही पीडि़ता की आरोपी युवक ने बेरहमी से पिटाई भी कर दी। इस दौरान युवती ने अपनी जान बचाने के लिए मौका देख कर अपने परिजन को फोन किया।
इसके बाद परिजन ने पीडि़ता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। पीडि़ता की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लखनपुर विकासखंड के ग्राम चिचरापारा निवासी शंकर कुर्रे पिता परतुराम कुर्रे उम्र 25 वर्ष कई दिनों से अंबिकापुर स्थित नमनाकला में किराये के मकान में रहता है। बीते रविवार को उसके परिचय की एक युवती अकेले किसी काम से ग्राम कुन्नी जा रही थी। युवती को अकेला देख आरोपी उसे रोक कर बातचीत करने लगा और बहला-फुसलाकर अपनी बाइक में बैठा लिया।
इसके बाद वह उसे घूमाने की बात कहकर अंबिकापुर के नमनाकला स्थित अपने किराए के मकान में ले आया। युवती ने जब उसे कहा कि वह उसे घर छोड़ दे तो उसने घर में ही उसे बंधक बना लिया।
इसके बाद वह उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट भी की। युवक ने उसे 2 दिन तक बंधक बनाए रखा और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा।
बाहर से बंद कर देता था ताला
बताया जा रहा है कि आरोपी जब भी किराए के रूम से बाहर जाता था तो ताला बंद कर देता था। इधर पीडि़ता ने अपनी जान बचाने और आरोपी के चंगुल से छूटने के लिए आस-पड़ोस के लोगों की मदद ली।
वह मौका देखकर पड़ोस के एक व्यक्ति के मोबाइल से फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी और किराए के रूम का पता बताई। जानकारी मिलते ही पीडि़ता के परिजन अंबिकापुर पहुंचे और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया।
परिजनों के साथ पहुंची थाने
युवती के परिजन युवक के चंगुल से छुड़ाने के बाद सीधे गांधीनगर थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323, 342, 506 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
09 May 2018 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
