29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने छात्रा को सफारी वाहन में जबरन खींचकर किया घिनौना काम, कूदकर भागी फिर घर जाकर खा लिया जहर

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, स्कूल से घर जा रही थी छात्रा तो पीछे से सफारी वाहन में पहुंच गया था युवक

less than 1 minute read
Google source verification
Girl molesting

Girl molesting

अम्बिकापुर. भटगांव पुलिस क्षेत्र में सक्रिय मनचले और मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने चार दिन पूर्व नाबालिग का अपहरण कर छेडख़ानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीडि़ता ने आरोपी के इस कृत्य से क्षुब्ध होकर जहर सेवन भी कर लिया था, इस पर परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के बाद उसकी सेहत में सुधर गई थी।


चार दिन पूर्व सूरजपुर जिले के जरही निवासी 20 वर्षीय फैजल खान पिता एमडी अली खान भटगांव में अपने सफारी वाहन से घर जाते एक 16 वर्षीय छात्रा को जबरन अपने गाड़ी में बैठाकर छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह पीडि़ता गाड़ी से कूदकर भाग निकली और घर पहुंची।

उसने इस घटना से क्षुब्ध होकर रात में जहर सेवन कर लिया। इस पर परिजन उसे तत्काल अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर हुई। इसके बाद परिजन ने भटगांव थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन आरोपी फैजल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सफारी वाहन को भी जब्त कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 342, 363, 366, 354, 306, 211 व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी फैजल के खिलाफ स्थानीय थाने में धोखाधड़ी जैसे मामले की शिकायत भी है, जिसकी जांच जारी है।