
boyfriend suicide
अंबिकापुर. एक युवक व युवती पिछले एक वर्ष से लिव-इन-रिलेशनशिप रह रहे थे। युवक गुरुवार की शाम युवती के घर अंबिकापुर आया था। उसने युवती से साथ चलने को कहा। इस पर युवती ने इनकार कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने साथ लाए बैग से पेट्रोल की बोतल निकाल ली और अपने शरीर पर उड़ेल लिया।
देखते ही देखते उसने लाइटर निकाली और खुद को आग के हवाले कर दिया। यह देख युवती व उसके माता-पिता ने किसी तरह आग बुझाई। इस दौरान युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था। उसे रात में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां शुक्रवार की अलसुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
बिलासपुर के तकियापाट निवासी 22 वर्षीय शुभम यादव पिता सुनील यादव पिछले एक वर्ष से अंबिकापुर के एक होटल में रहकर वेटर का काम करता था। इसी दौरान इसकी पहचान शहर की ही एक युवती से हो गई। दोनों की मोबाइल पर बात होने लगी और एक-दूसरे को चाहने लगे। युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती मान गई।
6 महीने पूर्व शुभम युवती को लेकर अपने घर बिलासपुर चला गया था। वहां वह युवती के साथ शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था। इससे परेशान होकर युवती अपने घर लौट आई थी। वह युवक के साथ अब नहीं जाना चाहती थी। इधर एक सप्ताह पूर्व युवक अंबिकापुर आया और युवती के घर पर ही रहने लगा।
तीन दिन पूर्व युवक फिर अपने घर चला गया था। वह गुरुवार की शाम युवती को लेने उसके घर पहुंचा था। उसने युवती से कहा कि वह उसके साथ घर पर चले। इस पर युवती ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। प्रेमिका की यह बात सुनकर युवक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
इसके बाद उसने अपने बैग से पेट्रोल का डिब्बा निकाल कर अपने शरीर के उपर छिड़क लिया और लाइटर से आग लगा ली। देखते ही देखते उसका शरीर आग की लपटों से घिर गया और वह जलने लगा। यह देख युवती व उसके परिवार वालों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे गंभीर स्थिति में लेकर रात करीब 9 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे।
यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया लेकिन शुक्रवार की अलसुबह वह जिंदगी की जंग हार गया। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम पश्चता उन्होंने शव उसके परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
19 May 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
