
ट्रंप प्रशासन ने वापस लिया फैसला, जनगणना में नगारिकता को जोड़ा नहीं जाएगा
वाशिंगटन। अमरीकी सरकार ने एक फैसले पर नाटकीय रूप से पलटी मारी है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी की 2020 की जनगणना में नागरिकता को जोड़ने की योजना को खारिज कर दिया था। इसके करीब एक हफ्ते बाद अमरीका सरकार ने फैसले को पलटते हुए अगले साल सिर्फ गिनती के आधार पर इस जनगणना का पूरा करने का फैसला लिया है। फैसले से इस योजना की आलोचना करने वालों को बड़ी जीत मिली है।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह वकीलों से बात कर इस जनगणना को देरी से शुरू कराएंगे । प्रशासन ने तर्क दिया था कि जनगणना में हिस्सा लेने वाले लोगों को यह घोषित करने के लिए एक प्रश्न जोड़ने की आवश्यकता है कि वह कहां के नागरिक हैं, इससे मतदान के अधिकार कानून को बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा।
अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने बीते गुरुवार को फैसला सुनाते हुए कहा था कि ट्रंप प्रशासन के पास 2020 की जनगणना में नागरिकता को जोड़ने की योजना के लिए पर्याप्त विवरण नहीं है। ऐसे में इसे खारिज किया जाता है। न्यायिकों ने आंशिक रूप से एक संघीय न्यायाधीश के फैसले को बरकरार रखा। नागरिकता के पक्ष में रिपब्लिकन ने उच्च न्यायलय में केस दायर किया था। विरोधियों का कहना है कि यह सवाल अप्रवासी परिवारों में डर पैदा करेगा कि जानकारी कानून प्रवर्तन के साथ साझा की जाएगी।
अमरीकी संविधान द्वारा आवश्यक जनगणना का उपयोग अमरीकी प्रतिनिधि सभा में सीटें आवंटित करने और संघीय कोष में 800 बिलियन डॉलर वितरित करने के लिए किया जाता है। व्यवसाय भी महत्वपूर्ण रणनीतिक निर्णय लेने के लिए जनगणना के आंकड़ों पर भरोसा करते हैं, जिसमें पूंजी निवेश करना शामिल है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
03 Jul 2019 05:50 pm
Published on:
03 Jul 2019 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
