
अमरीका में भारतवंशी अधिकारी के बेटे को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
न्यूयॉर्कः भारतीय मूल के अमरीकी संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के प्रमुख अजित पई के बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वर्जिनिया अदालत में दर्ज इस मामले से संबंधित दस्तावेज के मुताबिक, शख्स की पहचान मरकारा के रूप में हुई है जिसने पई को ईमेल भेजकर धमकी दी। पई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं। जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स इस बात से खफा था कि एफसीसी ने नेट न्यूट्रैलिटी को निरस्त कर दिया था।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
अमरीकी न्याय विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में शख्स की गिरफ्तारी का पता चला। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि धमकी पई के परिवार के सदस्यों को दी गई। कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य मैक्सिन वाटर्स ने अपने समर्थकों से ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों को प्रताड़ित करने को कहा था लेकिन इस शख्स ने वाटर्स के उकसावे से पहले पिछले साल यह धमकी दी।
विपक्ष ने बनाई आरोपी से दूरी
अजित पई के बेटे को जान से मारने की धमकी के बाद सीनेटर चक शुमर जैसे डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ नेताओं ने वाटर्स के इस रुख से दूरी बना ली। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का कहना था कि आरोपी के इस कदम का स्वागत किसी भी हाल में नहीं किया जा सकता। बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी अमरीका में विपक्ष की भूमिका में है। इस समय अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की सरकार है।
Published on:
01 Jul 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
