
America Corona Update: Record four lakh new cases in a day, more than 2700 deaths
वाशिंगटन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) के प्रकोप से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है और हर दिन लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि हजारों लोगों की मौत हो रही है। कोरोना महामारी का सबसे अधिक प्रभाव अमरीका पर पड़ा है। अमरीका में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच टीकाकरण अभियान ( Corona Vaccination ) की शुरुआत हो चुकी है।
अमरीका में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के चार लाख नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 2700 से अधिक लोगों की मौत हुई। यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ( CDC ) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अमरीका के सभी राज्यों में शुक्रवार को कुल 4 लाख 3 हजार 359 नए मामले सामने आए।
बता दें कि इससे पहले 11 दिसंबर को अमरीका में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए थे। 11 दिसंबर को अमरीका में 2 लाख 44 हजार 11 मामले सामने आए थे। CDC के मुताबिक, अमरीका में बीते 24 घंटों (शुक्रवार) में कोरोना से 2,756 लोगों की मौत हुई है।
न्यूयॉर्क सबसे अधिक प्रभावित
आपको बता दें कि अमरीका में कोरोना महामारी ( Corona Epidemic In America ) का प्रकोप सभी राज्यों में है। लेकिन इसमें सबसे अधिक न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, टेक्सास, कैलिफॉर्निया, फ्लोरिडा आदि राज्य प्रभावित हैं। न्यूयॉर्क प्रांत में अब तक सबसे अधिक 35 हजार 775 पीड़ितों की मौत हो चुकी है। इसके बाद टेक्सास में 25 हजार 608 मरीजों ने जान गंवाई है।
वहीं न्यूजर्सी की बात करें तो यहां पर 18,173 लोग मारे जा चुके हैं। कैलिफॉर्निया में अब तक 22,509 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा फ्लोरिडा में कोरोना महामारी के कारण 20,472 लोगों की जान गई है। अमरीका में बीते एक सप्ताह की बात करें तो हर दिन औसतन करीब 2577 पीड़ितों की मौत हुई है, जबकि हर दिन औसतन दो लाख अठारह हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। अमरीका में अब तक 1,76,09,330 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3,15,057 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे अमरीका में कोरोना वायरस से पीड़ित 1 लाख 14 हजार 750 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।
पूरे विश्व की बात करें तो अब तक 7,63,72,407 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 16,87,304 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत की बात करें तो अब तक 1,00,31,223 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,45,477 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
Updated on:
20 Dec 2020 06:43 pm
Published on:
20 Dec 2020 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
