9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

America: बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक नए कोरोना केस दर्ज, 3 हजार की मौत से हड़कंप

HIGHLIGHTS America Coronavirus Update: बीते 24 घंटे की बात करें तो अमरीका में एक दिन में रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं। इतना ही नहीं करीब 3 हजार की मौत भी हुई है। अमरीका के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क में अब तक अकेले 34 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
america_coronavirus.jpg

America: Over 2 lakh new corona cases registered in last 24 hours, stirred by death of 3 thousand

वाशिंगटन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से जूझ रही पूरी दुनिया में लगातार हर दिन लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है।

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमरीका ( Coronavirus In America ) है। बीते 24 घंटे की बात करें तो अमरीका में एक दिन में रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं। इतना ही नहीं करीब 3 हजार की मौत भी हुई है। पूरी दुनिया ( World Corona Outbreak ) में अब तक 6.54 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 15.1 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

America: 6 महीने बाद 24 घंटे में रिकॉर्ड सबसे अधिक मौत, 21वीं बार एक दिन में 2 हजार से अधिक की गई जान

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आकंड़ों के अनुसार, अमरीका में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2,16, 548 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिन पहले 200,457 मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही अमरीका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,42,17,106 हो गई है। वहीं, 2,907 लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 2,76,375 हो गई है।

अमरीका के ये राज्य सबसे अधिक प्रभावित

बता दें कि अमरीका के सभी राज्य कोरोना की चपेट में है। इसमें सबसे अधिक न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, टेक्सास, कैलिफॉर्निया, फ्लोरिडा आदि राज्य प्रभावित हैं। अमरीका के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क में अकेले 34 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं न्यूजर्सी की बात करें तो यहां पर 17 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

न्यूयॉर्क में अब तक 34,662 लोगों की मौत हुई है, जबकि न्यूजर्सी में 17,209 और कैलिफॉर्निया की बात करें तो यहां पर अब तक 19,586 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा टेक्सास में कोरोना महामारी के कारण 22,645 लोग जबकि फ्लोरिडा में 18,873 लोगों की जान गई है।

America: कोरोना महामारी से मचा हाहाकार, एक सप्ताह में 10 हजार से अधिक की गई जान

अमरीका के बाकी कुछ राज्यों में भी कोरोना महामारी से हाहाकार मचा है। मैसाचुसेट्स में 11,874 लोग अब तक मारे गए हैं, जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 11,008 लोगों की मौत हुई है।

मालूम हो कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अमरीकी दवा कंपनी मॉडर्ना और फाइजर द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन को बहुत जल्द ही अमरीका के हर प्रांत में वितरित किया जाएगा और टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।