29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

America: संसद ने दी 900 अरब डॉलर के कोरोना राहत पैकेज की मंजूरी, बेरोजगारों को मिलेगी बड़ी राहत

HIGHLIGHTS US Parliament Approves Corona Relief Package: अमरीकी संसद ने सोमवार को 900 अरब डॉलर (663 लाख करोड रुपये) के कोरोना रिलीफ पैकेज को मंजूरी दी है। इस पैकेज के तहत बेरोजगारों को 300 डॉलर और जरूरतमंदों को 600 डॉलर की मदद दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
america_parliament.png

America: Parliament approves 900 billion dollar corona relief package

वाशिंगटन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और वैश्विक अर्थव्यवस्था ( Globle Economy ) चरमरा गई है। दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लाखों लोगों को नौकरी से बाथ धोना पड़ा है तो करोड़ों कर्मचारियों के वेतन में कटौती हुई है।

ऐसे में लाखों लोग इस कोरोना संकट में बेरोजगार हो गए हैं। लिहाजा, तमाम देशों की सरकारें अपने-अपने स्तर पर आर्थिक पैकेज के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिश की है। इसी कड़ी में अमरीका ने भारी-भरकम आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।

America में नर्सों को पहले लगाई जा रही है कोरोना वैक्सीन, संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख पार

अमरीकी संसद ने सोमवार को 900 अरब डॉलर (663 लाख करोड रुपये) के कोरोना रिलीफ पैकेज ( Corona Relief Fund ) को मंजूरी दी है। इस पैकेज के तहत बेरोजगारों को 300 डॉलर और जरूरतमंदों को 600 डॉलर की मदद दी जाएगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित कारोबारों, स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं की मदद पहले की जाएगी। इसके अलावा कोरोना टीका उपलब्ध कराने को लेकर भी आर्थिक मदद की जाएगी।

जो बिडेन ने पैकेज को बताया राहत की खबर

आपको बता दें कि अमरीका कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है और लगातार ट्रंप सरकार पर नियंत्रित न कर पाने के आरोप लगते रहे हैं। इन सबके बीच डोनाल्ड ट्रंप सरकार की ओर से कोरोना राहत पैकेज की घोषणा कर जवाब देने की कोशिश की गई है।

20 जनवरी को अमरीका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले जो बिडेन ने सरकार की ओर से घोषित कोरोना राहत पैकेज को आम नागरिकों के लिए एक राहत की खबर बताया है। जो बिडेन लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि सत्ता संभालने के साथ ही वे अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में सबसे पहले काम करेंगे। इस संदर्भ में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हम एक महीने में ठीक करना शुरू कर देंगे।

अमरीका बेरोजगारों को हर हफ्ते देगा 22 हजार रुपए, जानिए किन लोगों को मिलेंगे 44 हजार रुपए

मालूम हो कि कोरोना राहत पैकेज को लेकर लंबे समय से बहस चल रही थी। जो बिडेन अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए इसे जरूरी उपाय बताते हुए पक्ष में आवाज उठा रहे थे। इन सबके बीच सोमवार को प्रतिनिधि सभा के नेताओं ने सांसदों को सूचित किया कि इस विधेयक पर मतदान किया जाएगा।

इसके बाद सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैक्कॉनेल ने राहत पैकेज से संबंधित विधेयक पर समझौते की घोषणा करते हुए उन्होंने इसे अमरीकियों कि लिए एक और बड़ा राहत पैकेज बताया।