
अंतरिक्ष में अमरीका का दबदबा, डोनाल्ड ट्रम्प ने दिए स्पेस फोर्स तैयार करने के आदेश
वॉशिंगटन। अमरीका अब अंतरिक्ष में अपना दबदबा बनाने में लगा हुआ है। इसके लिए उसने स्पेस फोर्स के गठन की तैयारी करनी शुरू कर दी है। वहीं, इस संबंध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पेंटागन को आदेश भी दे दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पेस फोर्ट बनाने के पीछ कहा कि यह फैसला अमरीका की निजी सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। बता दें कि अंतरिक्ष में स्पेस फोर्ट बनाने वाला अमरीका पहला देश होगा।
अमरीका की रक्षा के लिए सिर्फ अंतरिक्ष में होना काफी नहीं
अमरीकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद में कहा कि अमरीका की रक्षा के लिए उसका सिर्फ अंतरिक्ष में होना ही काफी नहीं है। अंतरिक्ष में भी अमरीका का दबदबा होना जरूरी है। इसलिए मैंने बिना देरी किए पेंटागन को स्पेस फोर्स तैयार करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि यह स्पेस फोर्स अमरीका की एयरफोर्स की तरह ही होगी, लेकिन तब भी उससे कुछ अलग होगी।
इस योजना से मिलेगा रोजगार
ट्रम्प ने आगे कहा, 'अमरीका पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। अमरीका विश्व में फिर से सम्मानित हो रहा है। हमे इस योजना से ना सिर्फ रोजगार मिलेगा साथ ही देश की सुरक्षा के लिए यह योजना काफी अच्छा है। इस योजना से देश के नागरिकों का हौसला भी बढ़ेगा।'
इस फोर्स के साथ अंतरिक्ष में लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम है अमरीका
आपको बता दें कि स्पेस फोर्स अमरीकी सेना की छठवीं शाखा होगी। अमरीकी राष्ट्रपति पहले भी इस सेना को बनाने की बात करते रहे है। अभी अमरीका के पास यूएस आर्मी, एयरफोर्स, मरीन, नेवी और कोस्ट गार्ड हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमरीका इस फोर्स के साथ भविष्य में अंतरिक्ष में लड़ी जाने वाली किसी भी लड़ाई के लिए पहले से तैयार होगा।
Published on:
19 Jun 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
