30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय में जज बन सकते हैं भारतवंशी अमूल थापर, संभावितों की लिस्ट में नाम शामिल

अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाले जजों में एक भारतीय मूल के न्यायधीश का भी नाम सामने आ रहा है।

2 min read
Google source verification
Amul Thapar

अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय में जज बन सकते हैं भारतवंशी अमूल थापर, संभावितों की लिस्ट में नाम शामिल

वाशिंगटनः अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एंथनी केनेडी के स्थान पर नियुक्त किए जाने वाले संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में एक भारतवंशी जज का नाम भी शामिल है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सूची में अमरीकी राज्य केंटकी के अपीली अदालत के न्यायाधीश अमूल थापर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। थापर भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक हैं। एंथनी केनेडी ने एक दिन पहले अपने सेवानिवृत्ति की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- बॉम्बे हाई कोर्ट के जज ने रचा कीर्तिमान,आखिरी कार्य दिवस पर की सुबह साढ़े तीन बजे तक सुनवाई

सीनेट के नेता मिच मैकोनेल के करीबी हैं थापर
अमरीकी मीडिया के अनुसार, ट्रंप के 25 नामों की सूची में से थापर तीन अल्पसंख्यकों में से एक हैं, जिन्हें रूढ़िवादी कानूनी विद्वानों के परामर्श से शामिल किया गया है। अमूल थापर (49) वर्तमान में 6वें अमरीकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील में बैठते हैं और सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैकोनेल के पसंदीदा हैं। इनका नाम पहले सर्वोच्च न्यायालय के सहयोगी न्यायाधीश एटोनिन स्केलिया की जगह संभावित रूप से चुने जाने के लिए सामने आया था। अन्य नामों में दक्षिण फ्लोरिडा में संघीय जिला न्यायाधीश फ्रेडरिक मोरेनो हैं। इसके अलावा रॉबर्ट यंग अफ्रीकन अमरीकी है, जो मिशिगन सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हैं।

ये भी पढ़ेंः अमरीकी गवर्नर पर महिला ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, कहा तीन साल पहले बेसमेंट में बनाए संबंध

कई बड़े फैसला दे चुके हैं एंथनी केनेडी
सर्वोच्च न्यायालय के जज एंथनी केनेडी ने बुधवार को ही अपने सेवानिवृत्ति की घोषणा की। वह समलैंगिक विवाह, गर्भपात और सकारात्मक कार्रवाई के पक्ष में फैसला दे चुके हैं। इसके अलावा केनेडी कई ऐतिहासिक फैसला देने के लिए जाने जाते हैं। एंथनी केनेडी के इस्तीफे के बाद अब थापर पर विचार किया जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अमूल थापर अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय के जज बन सकते हैं।