
वाशिंगटन। अमरीका में कैंसर पीड़ित लोगों की संख्या में पिछले दशकों से काफी कमी दर्ज की जा रही है। साथ ही यह जानलेवा बीमारी होने के बाद भी अब ज्यादातर ऐसे मामले हैं जहां मरीजों ने इस बीमारी को हराकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है। यह दावे वहां किये गए एक नए शोध के आधार पर किये जा रहे हैं। इसमें बताया गया कि जहां 1991 में कैंसर से मरने वालो की संख्या सबसे अधिक दर्ज की गयी थी, वहां अब इस दर में तेजी से गिरावट आयी है।
करीब 26 प्रतिशत कम हुई कैंसर से मरने वालों की संख्या
अमरीकी कैंसर सोसाइटी ने बीते गुरुवार को इस मामले में वर्ष 2015 (उपलब्ध आंकड़ों के साथ सबसे नवीनतम वर्ष) की एक रिपोर्ट जारी की। जिसके आकड़ों के हिसाब से प्रति 10,000 लोगों में कैंसर से मरने वालो की संख्या में करीब 158.6 की गिरावट दर्ज की गयी है।
उन्होंने बताया की यह संख्या वर्ष 1991 लगभग 26 प्रतिशत कम है। आम भाषा में कहें तो साल 2015 में वर्ष 1991 के मुकाबले कैंसर से लगभग 24 लाख कम मरीजों की मृत्यु दर्ज की गयी है। इसकी कई वजह हो सकती है, जैसे की तकनीकी विस्तार, महंगे और बेहतरीन दवाइयों की उपलब्धता आदि। लेकिन अमरीका में धूम्रपान करने वालो की संख्या में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है, और यही प्रमुख कारण है जिसके चलते वहां के लोगों में कैंसर के कम मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।
इलाज से ज्यादा बचाव के उपायों पर जोर
इस संबंध में वहां के कैंसर समूह के निगरानी और स्वास्थ्य सेवाओं के अनुसंधान के उपाध्यक्ष अहमदीन जेमल ने कहा कि, 'यह काफी आसानी से जीता जा सकने वाला लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि मुख्यतः धूम्रपान प्रसार में कमी के चलते आयी इन आकड़ों में यह गिरावट जारी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस बीमारी के उपचार के लिए नए तकनीकों और सुविधाओं का प्रबंध तो है, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि हम इस बीमारी से बचाव वाले पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दें। उन्होंने धूम्रपान और मोटापे को कैंसर का कारक बताते हुए इसके रोकथाम पर जोर देने कि बात कही। उन्होंने कहा इस तरह तात्कालिक भविष्य में इस बीमारी से मृत्यु-दर पर जरूर प्रभाव पड़ेगा।
रिपोर्ट में इन तथ्यों का भी जिक्र
- धूम्रपान दर में आयी कमी के चलते फेफड़े, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और कोलोरेक्टल कैंसर से होने वाली मौत की संख्या में भी तेज गिरावट देखा गया है।
- कैंसर से मृत्यु दर वर्ष 1991 के दशक में काफी अधिक था।
- यह भी देखा गया कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के मृत्यु दर की भारी गिरावट दर्ज की गयी है।
- कैंसर का समय पर पता चलना और वक्त रहते इलाज से भी मृत्यु दर में कमी।
- उपरोक्त लिखे गए कैंसर के अलावा अन्य जैसे यूट्रीन कैंसर, अग्नाशय का कैंसर आदि के चलते खास कर पुरुषों में मृत्यु दर का इजाफा देखा गया है।
- रिपोर्ट में गौर करने लायक अन्य बात यह है कि यह आकड़ें लोगों के आर्थिक स्थिति पर भी निर्भर करता है।
- वहां रह रहे अफ्रीकी अमरिकियों, अमरीकी भारतीय और अलास्का के निवासियों की मृत्यु दर वहां के मूल निवासियों से अधिक है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर्थिक रूप से पीछे लोगों में कैंसर से मृत्यु की दर अभी भी अधिक है।
Published on:
11 Jan 2018 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
