
आज से अमरीकी दौरे पर हैं विदेश सचिव विजय गोखले, सामरिक और रणनीतिक मुद्दों करेंगे मशविरा
नई दिल्ली। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पहली बार भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले आज से अमरीकी दौरे पर हैं। उनका यह दौरा आज से शुरू हो गया है और 13 मार्च तक जारी रहेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद उनका यह पहला दौरा है। इस दौरान वह अमरीकी समकक्षों से सामरिक और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बातचीत में उठ सकता है पुलवामा का मुद्दा
जानकारी के मुताबिक विदेश सचिव गोखले तीन दिवसीय दौरे के दौरान अमरीका के अंडर सेक्रेट्री ऑफ स्टेट (राजनीतिक मामले) डेविड हेल और अंडर सेक्रेटरी (आर्म्स कंट्रोल और सुरक्षा) एंड्रिया थॉम्पसन और अमरीकी कांग्रेस के नेताओं से मशविरा करेंगे। उनके एजेंडे में द्विपक्षीय मामले, विदेश नीति, सुरक्षा, सामरिक हित, राजनीतिक मुद्दे शस्त्र नियंत्रण आदि शामिल हैं। बताया गया है कि पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी भी अमरीका को देंगे। इस चर्चा में पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ एफ-16 का मुद्दा भी उठ सकता है।
नियमित संवाद का हिस्सा
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा, विदेश नीति और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान और सामान्य हितों पर तालमेल व अन्य मुद्दों पर बातचीत नियमित और उच्च स्तरीय संवाद का हिस्सा माना जाता है। इस नियमित संवाद के तहत ही गोखले तीन दिनों की यात्रा पर अमरीका गए हैं।
Updated on:
11 Mar 2019 12:46 pm
Published on:
11 Mar 2019 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
