2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप की करीबी हिप होक्स की व्हाइट हाउस से विदाई

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी लंबे समय तक सहयोगी रहीं होप हिक्स को व्हाइट हाउस से विदाई दी।

2 min read
Google source verification
Hip Hox

Hip Hox

वाशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी लंबे समय तक सहयोगी रहीं होप हिक्स को विदाई दी। होप हिक्स व्हाइट हाउस में संचार निदेशक के पद पर तैनात थीं। अमरीकी मीडिया के अनुसार ट्रंप और उनकी पूर्व संचार निदेशक एक साथ गुरुवार को ओवल कार्यालय के बाहर आए और संवाददाताओं को देखकर हाथ हिलाया। होप के जाने से ट्रंप प्रशासन के सहयोगियों के बीच उनके उत्तराधिकारी को लेकर जंग शुरू हो चुकी है।

विवादों के बीच होप हिक्स ने छोड़ा पद
व्हाइट हाउस में संचार निदेशक रहीं होप हिक्स ने विवादों के बाद अपना पद छोड़ा है। स्टाफ सेक्रेटरी रॉब पोर्टर को हटाए जाने के विवादों के बीच उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। होप 29 ने फरवरी के अंत में घोषणा की थी कि वह इस्तीफा देंगी। होप को हाउस इंटेलीजेंस कमेटी के सवालों के जवाब देने से इनकार करने के बाद सांसदों की आलोचना का सामना करना पड़ा था।

ट्रंप की करीबी हैं होप हिक्स

होप हिक्स को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विश्वसनीय सहयोगी माना जाता है। वह ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान की शुरुआत से पहले से ही उनके पक्ष में रही हैं। होप हिक्स राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप के लिए प्रचार अभियान की प्रवक्ता थीं। 29 साल की हिक्स बीते तीन साल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अलग-अलग पदों पर काम कर चुकी हैं। हिक्स की व्हाइट हाउस से विदाई के बाद ट्रंप को झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

ट्रंप ने की हिक्स की सराहना

व्हाइट हाउस से विदाई के समय अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हिक्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह बेहद शानदार इंसान हैं और पिछले तीन साल में हिक्स ने बहुत अच्छा काम किया। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी होप हिक्स के साथ काम करेंगे। ट्रंप ने हिक्स के भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।