2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप के दामाद पर गलत तरीके से कर्ज देने का आरोप, जांच में जुटा White House

ट्रंप के दामाद जेरेड पर अपने परिवार की एक रियल एस्टेट कंपनी को 50 करोड़ डॉलर (करीब 3242 करोड़ रुपए) कर्ज देने का आरोप है।

2 min read
Google source verification
trump and his son-in-law

नई दिल्ली। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुश्नर कर्ज देने के मामले में विवादों में आ गये हैं। ट्रंप के दामाद जेरेड पर अपने परिवार की एक रियल एस्टेट कंपनी को गलत तरीके से 50 करोड़ डॉलर (करीब 3242 करोड़ रुपए) कर्ज देने का आरोप है। वाइट हाउस के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कर्ज देने में नैतिक या आपराधिक कानून का उल्लंघन किया गया है या नहीं। हालांकि कुश्नर के वकील एबी लॉवेल ने कर्ज मामले में कुश्नर द्वारा फायदा उठाए जाने से इनकार किया है। लॉवेल ने कहा कि कुश्नर द्वारा कर्ज मामले में किसी तरह की अनियमितता नहीं बरती गई है।

मीडिया रिपोर्ट के बाद मिली जानकारी
बता दें कि सरकारी आचार विभाग के कार्यकारी निदेशक डेविड जे पॉल ने रिपब्लिकन सांसद राजा कृष्णमूर्ति को पिछले सप्ताह भेजे पत्र में कहा कि वे अधिकारी जेरेड कुश्नर की कंपनी को दिये गये कर्ज की जांच कर रहे हैं। हालांकि कृष्णमूर्ति ने एक मार्च को अपोलो से जेरेड कुश्नर की कंपनी को ऋण देने की न्यूयार्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के बारे में पूछा था।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुश्नर की कंपनी को पिछले साल अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट से 18.4 करोड़ डॉलर (करीब 1193 करोड़ रुपए) और सिटीग्रुप से 32.5 करोड़ डॉलर (करीब 2108 करोड़ रुपए) का ऋण मिला था।

ट्रंप ने किया ऐलान, अमरीकी सेना में नहीं भर्ती होंगे ट्रांसजेंडर

क्राउन प्रिंस ने ट्रंप से की मुलाकात, कहा, अमरीका-पाक के बीच वार्ताकार की भूमिका निभाने को सऊदी अरब तैयार
कौन हैं जेरेड कुश्नर
आपको बता दें कि जारेड कोरे कुशनेर एक अमेरिकी निवेशक, रीयल-एस्टेट डेवलपर और अखबार के प्रकाशक हैं। जेरेड कुश्नर ट्रंप के दामाद होने के साथ-साथ उनके प्रमुख सलाहकार हैं। वह घरेलू और विदेशी मामलों के नीतिगत फैसलों में अहम भूमिका निभाते हैं।

ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री पद से हटाया, काफी समय से थे मतभेद