24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉलीवुड अभिनेत्री निक्सन न्यूयॉर्क के गवर्नर पद की दौड़ में शामिल

टीवी सीरीज 'सेक्स एंड द सिटी' में मिरांडा का किरदार निभाने के बाद सिंथिया निक्सन काफी लोकप्रिय चेहरा बन गईं हैं।

2 min read
Google source verification
cynthia Nixon

नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सिंथिया निक्सन ने न्यूयॉर्क के गवर्नर पद की दौड़ में शामिल हो गई हैं। वह तीसरी बार गवर्नर पद के लिए कोशिश कर रहे एंड्रयू एम. कुमो के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। यह जानकारी सिंथिया निक्सन ने स्वयं एक वीडियो के साथ ट्वीट कर दिया है। उन्होंने कहा है कि "मैं न्यूयॉर्क से प्यार करती हूं और मैं गवर्नर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रही हूं।"

न्यूयॉर्क में धमाके के बाद अमरीका सख्त कर सकता है इमीग्रेशन नीति

चुनाव प्रचार के लिए राज्य भर का करेंगी दौरा
आपक बता दें कि टीवी सीरीज 'सेक्स एंड द सिटी' में मिरांडा का किरदार निभाने के बाद निकस्न काफी लोकप्रिय चेहरा बन गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निक्सन अपने प्रतिद्वंधी कुमो को सितंबर में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी (पार्टी का आंतरिक चुनाव) में चुनौती देंगी। हालांकि उन्होंने कहा है- "कुछ बदलना है, हम चाहते हैं कि हमारी सरकार फिर से काम करे, स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान दे, हमारे टूटे सब-वे को ठीक करने पर फिर से काम करे। हम ऐसे राजनेताओं से ऊब चुके हैं जो हमारे कल्याण के लिए काम करने के बजाय सुर्खियों और सत्ता की ज्यादा परवाह करते हैं। यह महज हमेशा की तरह होता रहने वाला काम नहीं बना रह सकता।" हालांकि एक बयान में कहा गया कि निक्सन आगामी हफ्तों में मतदाताओं की समस्याओं को सुनने के लिए राज्य भर का दौरा करेंगी।

न्यूयॉर्क में प्रियंका जहां रहती हैं, वहीं हुआ आतंकी हमला, हॉलीवुड सितारों ने की निंदा

विजिबिलिटी अवार्ड से सम्मानित हो चुकीं हैं निक्सन
आपको बता दें कि अभिनेत्री निक्सन हाल ही में मानव अधिकार अभियान द्वारा विजिबिलिटी अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। उन्हें यह पुरस्कार विवाह में समानता का समर्थन करने और पूर्वाग्रह से लड़ने के लिए प्रदान किया गया।

Video: अब फ्लाइट नहीं रॉकेट से करिए सफर, 15 घंटे की बजाए 30 मिनट में मुंबई टू न्यूयॉर्क