12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका: विमान दुर्घटना में भारतीय डॉक्टर दंपति और उनकी बेटी की मौत

60 वर्षीय डॉक्टर जसवीर खुराना और उनकी पत्नी दिव्या खुराना अपनी बेटी के साथ विमान में सफर कर रहे थे डॉक्टर एक लाइसेंसड पायलट था, 44 साल पुराने विमान को उड़ा रहे थे

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Aug 10, 2019

doctor

वाशिंगटन। अमरीका में एक भारतीय डॉक्टर दंपति और उनकी बेटी की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। वे अपने निजी विमान से सफर कर रहे थे। ये घटना फिलाडेल्फिया में गुरुवार को हुई। इस बात की जानकारी अमरीकी राहत कर्मियों ने दी। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय डॉक्टर जसवीर खुराना और उनकी पत्नी 54 वर्षीय डॉक्टर दिव्या खुराना और उनकी बेटी किरण खुराना के तौर पर हुई है।

चीन ने पाकिस्तान को दिया आश्वासन, कश्मीर मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र में देगा उसका साथ

खुराना एक लाइसेंसड पायलट थे

इस हादसे में उनकी एक और बेटी के जीवित रहने की सूचना है। वह विमान में सवार नहीं हुई थी। खुराना एक लाइसेंसड पायलट थे। वह 44 साल पुराने विमान को उड़ा रहे थे। यह विमान उनके नाम रजिस्टर्ड था। बताया जा रहा है कि दोनों पति और पत्नी रिसर्चर थे। दोनों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) में प्रशिक्षिण लेकर करीब दो दशक पहले ही अमरीका आ गए थे।

अफगान नेता ने पाक को सुनाई खरी-खरी, कहा- कश्मीर का ध्यान रख सकता है भारत

एयरपोर्ट से करीब छह बजे उड़ान भरी

नेशनल ट्रांस्पोर्टेशन सिक्योरिटी बोर्ड (एनडीएसबी)के अनुसार विमान ने नॉर्थ फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से करीब छह बजे उड़ान भरी थी। यह ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर जा रहा था। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्हें घटना के बारे में करीब शाम छह बजे पता चल सका। परिवार के तीनों सदस्यों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

घटनास्थल पर यह विमान पेड़ों में फंसा दिखाई दिया। चारों ओर मलबा बिखरा हुआ था। इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। जांच में शामिल एक अधिकारी का कहना है कि यहां बहुत से घर हैं और एक रिहायशी इलाका था। मगर यह विमान किसी भी घर से नहीं टकराया।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..