वाशिंगटन: इंसान के लिए इंसान का प्यार, लगाव और दोस्ती तो हमेशा से रही है. इंसान और जानवर के बीच की बॉन्डिंग, प्यार और दोस्ती भी चर्चाओं में रहती है। लेकिन एक अलग तरह के जानवर की दोस्ती किसी और तरह के जानवर से हो जाए ऐसा सुनने को तो मिलता है लेकिन बहुत कम। ऐसी ही दोस्ती की एक मिसाल है एक घोड़े और कुत्ते की दोस्ती और उनके बीच की बॉन्डिंग, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले तक सिर्फ अपने घोड़े के साथ ही रहता था। जिसके बाद वो एक कुत्ते को भी अपने साथ रखने लगा। उसके अनुसार यह बहुत ही आश्चर्य की बात थी कि घोड़े और कुत्ते के बीच कुछ ही दिनों में बहुत ही करीबी दोस्ती हो गई।
यूट्यूब पर whitehorseben नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किये गए एक वीडियो में दिख रहा है कि रॉकी नाम का वो घोडा अपनी पानी की बाल्टी को अपने दोस्त केली नाम के कुत्ते से साथ शेयर कर रहा है।