5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें! कुत्ते और घोड़े के बीच की दोस्ताना जुगलबन्दी कैसे इंसानों को दे रही है सीख

अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले तक सिर्फ अपने घोड़े के साथ ही रहता था। जिसके बाद वो एक कुत्ते को भी अपने साथ रखने लगा। उसके अनुसार यह बहुत ही आश्चर्य की बात थी कि घोड़े और कुत्ते के बीच कुछ ही दिनों में बहुत ही करीबी दोस्ती हो गई..

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Jan 06, 2017

Lonely horse forms close bond with rescue dog

Lonely horse forms close bond with rescue dog

वाशिंगटन: इंसान के लिए इंसान का प्यार, लगाव और दोस्ती तो हमेशा से रही है. इंसान और जानवर के बीच की बॉन्डिंग, प्यार और दोस्ती भी चर्चाओं में रहती है। लेकिन एक अलग तरह के जानवर की दोस्ती किसी और तरह के जानवर से हो जाए ऐसा सुनने को तो मिलता है लेकिन बहुत कम। ऐसी ही दोस्ती की एक मिसाल है एक घोड़े और कुत्ते की दोस्ती और उनके बीच की बॉन्डिंग, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले तक सिर्फ अपने घोड़े के साथ ही रहता था। जिसके बाद वो एक कुत्ते को भी अपने साथ रखने लगा। उसके अनुसार यह बहुत ही आश्चर्य की बात थी कि घोड़े और कुत्ते के बीच कुछ ही दिनों में बहुत ही करीबी दोस्ती हो गई।

यूट्यूब पर whitehorseben नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किये गए एक वीडियो में दिख रहा है कि रॉकी नाम का वो घोडा अपनी पानी की बाल्टी को अपने दोस्त केली नाम के कुत्ते से साथ शेयर कर रहा है।

दो अलग किस्म के जानवरों की दोस्ती का यह जोड़ा साथ में खेलता हुआ भी नजर आ रहा है। वीडियो को अपलोड करने वाले यूजर का कहना है कि घोड़े और कुत्ते ने करीबी दोस्ती बना ली है। उसका कहना है कि ये दोनों जानवर दिन में कई घण्टे साथ ऐसे ही खेलते हैं।

यूजर ने लिखा है कि कैली उसे एनिमल रेस्क्यू सेंटर से मिली, जिसके लिए एक स्थाई घर ढूंढा जा रहा था। मैं उसे अपने घर लेकर आया और अब वो मेरे घर में पहले से रह रहे घोड़े के साथ बहुत दोस्ताना हो गई है।

बड़ी खबरें

View All

अमरीका

विदेश

ट्रेंडिंग