
टाइम मैग्जीन ने सुर बदले, कहा- मोदी ने देश को एकजुट किया
वाशिंगटन।'डिवाइडर इन चीफ' बताकर टाइम मैग्जीन ने जिस तरह से पीएम मोदी ( pm modi ) पर तंज कसा था, अब लोकसभा में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद उसके सुर बदल गए हैं। अब टाइम ने अपनी एक रिपोर्ट में पलटी मारी है। टाइम ने अब मोदी की तारीफ में एक आर्टिकल पब्लिश किया है, जिसका शीर्षक है "मोदी ने भारत को इतना एकजुट किया, जो कि दशकों में कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया"।यह लेख टाइम की वेबसाइट पर मंगलवार को प्रकाशित हुआ। इसमें एक सवाल पूछा गया है कि कैसे एक विभाजनकारी शख्सियत न केवल सत्ता में कायम रह पाया है, बल्कि उसके समर्थक और भी ज्यादा बढ़ गए हैं? इस प्रश्न के जवाब में लेख में कहा गया है कि एक प्रमुख कारण है कि मोदी भारत की सबसे बड़ी कमी जातिगत भेदभाव को पार करने में कामयाब रहे हैं।
गरीब होते हुए भी सबसे बड़े पद पर जगह बनाई
इसके लेखक मनोज लाडवा ने मोदी के एकजुटता के सूत्रधार के रूप में उभरने का श्रेय उनके पिछड़ी जाति में पैदा होने को दिया है। लेख में लाडवा ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी का जन्म भारत के सबसे वंचित सामाजिक समूहों में से एक में हुआ था। उन्होंने अपने लेख में इस चुनाव की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई है कि नरेंद्र मोदी ने देश में काफी समय से चल रहे जातिवाद को खत्म कर एकजुटता का संदेश दिया। नरेंद्र मोदी ने पिछड़ी जाति के लोगों को अपने हक में लाने में कामयाबी पाई है, लेकिन वेस्टर्न मीडिया अभी भी नरेंद्र मोदी को अगड़ी जाति के नेता के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहा था। लेख में नरेंद्र मोदी के कसीदे पढ़ते हुए लिखा गया है कि किस तरह से उन्होंने एक गरीब परिवार से होते हुए भी देश के सबसे बड़े पद पर जगह बनाई। इसके साथ गांधी परिवार से राजनीतिक लड़ाई लड़ी। लेखक ने लिखा कि पिछले पांच साल में कई आलोचनाओं के बाद भी जिस तरह नरेंद्र मोदी ने देश को एक सूत्र में पिरोया है, वैसा पिछले पांच दशक में कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
29 May 2019 07:18 pm
Published on:
29 May 2019 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
