
वॉशिंगटन। अमरीका ( America ) में पाकिस्तानी मूल के एक डॉक्टर के दरियादिली की चर्चा जमकर की जा रही है। दरअसल, अमरीका में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक डॉक्टर ने नए साल के मौके पर कैंसर पीड़ित मरीजों को तोहफा दिया है।
पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर उमर अतीक ( Dr. Omar Atiq ) ने 200 मरीजों के करीब पांच करोड़ रुपये के बिल माफ कर दिए। कैंसर पीड़ितों के प्रति दरियादिली दिखाकर डॉक्टर ने सभी का दिल जीत लिया। डॉ. अतीक अमरीका में 'द अरकंसास क्लिनिक' चलाते हैं। उन्होंने कैंसर पीड़ित करीब 200 मरीजों की कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और कई तरह की जांच की थी।
पिछले साल फरवरी (फरवरी 2020) में कोरोना संकट के कारण कर्मचारियों की कमी होने की वजह से उन्हें अपना अस्पताल बंद करना पड़ा। लेकिन अब उन्होंने इन 200 मरीजों के करीब पौने 5 करोड़ रुपये बिल माफ कर दिया है।
डॉ. अतीक ने 29 साल तक चलाया अस्पताल
नए साल के मौके पर डॉ. अतीक ने मरीजों के नाम एक संदेश जारी करते हुए कहा कि मरीजों को अपने बकाए पैसे का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें आप जैसे मरीज मिले। कई बीमा कंपनियों ने अधिकतर बिल चुका दिए हैं और जो कुछ भी बचा है उसे चुकाने की अब जरूरत नहीं है।
डॉ. अतीक ने आगे कहा कि करीब 29 साल तक कैंसर मरीजों का इलाज करने के बाद अब मैं अपना अस्पताल बंद कर रहा हूं। उन्होंने कहा, 'क्लिनिक ने फैसला किया है कि मरीजों के सभी बकाया बिल को माफ किया जाता है।
डॉ. उमर अतीक ने कहा कि कोरोना महामारी के इस काल में तमाम लोगों के व्यापार बंद हो गए तो आम लोगों की नौकरी भी चली गई। ऐसे में इस आर्थिक संकट के दौर में गरीब लोगों के बिल माफ करने से अच्छा समय नहीं हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी मरीजों के कुल 6 लाख 50 हजार अमरीकी डॉलर (4 करोड़ 75 लाख रुपये) था।
Updated on:
03 Jan 2021 11:12 pm
Published on:
03 Jan 2021 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
