
न्यूयॉर्क। अमरीका के न्यूयॉर्क से गोलीबारी ( Firing in america ) की बड़ी घटना सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक की मौत हुई है। इसके साथ एक बच्चे समेत 11 अन्य के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार देर रात ब्रूक्लिन ( Brooklyn Shooting ) में हुई।
पीड़ितों के संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राउन्सवीले में हेगमैन और क्रिस्टोफर एवेन्यू के बीचोबीच यह घटना हुई। हालांकि, अभी तक पुलिस अधिकारियों ने मृतकों और घायलों के संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वारदात में एक बच्चे का घायल हुआ है और एक व्यक्ति की जान गई है।
इलाके में तनाव का माहौल
फिलहाल, इस गोलीबारी के घटना की जांच की जा रही है। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में अमरीका में फायरिंग के कई मामले सामने आ रहे हैं। गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं के कारण वहां गन-कंट्रोल कानून की मांग भी काफी तेज से उठती रही है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर...
Updated on:
28 Jul 2019 01:32 pm
Published on:
28 Jul 2019 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
