
Shootout in Michigan State University Campus
अमरीका (United States of America) में गन वॉयलेंस लंबे समय से एक बहुत ही गंभीर समस्या है। आए दिन अमरीका में शूटआउट (गोलीबारी) की घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। पब्लिक प्लेस हो या बिना भीड़भाड़ वाली जगह, हर जगह गन वायलेंस के मामले देखे जाते हैं। ज़्यादातर ये मामले पब्लिक प्लेस यानि की भीड़भाड़ वाली जगहों पर ही देखे जाते हैं। हाल ही में अमरीका में शूटआउट का इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। मिशिगन (Michigan) राज्य के ईस्ट लान्सिंग (East Lansing) शहर में स्थित मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (Michigan State University) के कैंपस में शूटआउट की घटना देखने को मिली है। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी अमरीका की सबसे प्रमुख यूनिवर्सिटी में से एक है।
3 लोगों की मौत
सोमवार देर रात यह घटना सामने आई जब एक शूटर ने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में गोलीबारी शुरू कर दी। उस समय यूनिवर्सिटी के कैंपस में कई स्टूडेंट्स मौजूद थे। रिपोर्ट के अनुसार इस शूटआउट में 3 लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- अमरीकी फाइटर जेट ने तीन दिन में तीसरा हवाई ऑब्जेक्ट मार गिराया, एयर फोर्स जनरल ने जताई एलियंस की आशंका
5 लोग घायल
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में शूटआउट की वजह से 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस बात की जानकारी मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई। शूटआउट शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ अन्य स्टाफ मेंबर्स को यूनिवर्सिटी में सुरक्षित जगह छिपने की सलाह दी गई थी।
करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद शूटर की हुई मौत
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में शूटआउट शुरू होने के बाद तुरंत पुलिस को इस मामले की सुचना दी गई और पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुँच गई। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार शूटर की मौत हो गई है। मंगलवार आधी रात को शूटर यूनिवर्सिटी कैंपस में मृत पाया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शूटआउट के बारे में पहली कॉल के बाद से शूटर के मरने तक में करीब 4 घंटे का समय लगा। पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी कि शूटर अपनी ही गोलीबारी की वजह से घायल हो गया जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
Published on:
14 Feb 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
