
नई दिल्ली। अमरीका ने एकबार फिर अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एलन मस्क के नेतृत्व वाली अमरीकी कंपनी स्पेसएक्स ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट फॉल्कन हैवी लांच कर दिया है। को फ्लोरिडा में स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया है।
पहली बार स्पोर्ट्स कार भी पहुंची अंतरिक्ष
फॉल्कन हैवी के साथ ही मंगल ग्रह पर पहली बार एक कार को भेजा जा गया है। चेरी रेड कलर में रोडस्टर नामक इस स्पोर्ट्स कार को टेस्ला ने बनाया है। परीक्षण के लिए इसमें फ्यूचर स्पेस सूट पहनाकर एक पुतला रखा गया है। परीक्षण सफल होने पर इस रॉकेट से इंसानों को चंद्रमा और मंगल ग्रह पर भेजा जा सकेगा।
23 मंजिला इमारत के बराबर है फॉल्कन हैवी रॉकेट
फॉल्कन हैवी रॉकेट का वजन करीब 63.8 टन है। जो लगभग दो स्पेस शटल के वजन के बराबर है। दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली रॉकेट में मर्लिन इंजन लगे हैं और इसकी लंबाई 230 फुट है। बताया जा रहा है इसकी लंबाई 23 मंजिला इमारत के बराबर मना जा रहा है।
8 किलोमीटर दूर से लोगों ने देखा नजारा
कंपनी के अधिकारी औक कर्मचारियों के लिए फॉल्कन हैवी रॉकेट की लाइव स्ट्रीमिंग भी कराई गई थी। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए भारी तादात में लोग स्पेस सेंटर भी पहुंचे थे। इस वजह से वहां से करीब आठ किलोमीटर दूर कोकोआ बीच कैंपग्राउंड तैयार किया गया था, जहां हजारों लोगों ने इस नजारे का लुत्फ उठाया।
फॉल्कन हैवी रॉकेट ये खूबियां बनाती हैं इसे बेहद खास
- फॉल्कन हैवी रॉकेट के साथ पहली बार एलन मस्क की स्पोर्टस कार भेजी गई है
- फॉल्कन हैवी रॉकेट का वजन लगभग 63.8 टन है।
- फॉल्कन हैवी रॉकेट में 23 मर्लिन इंजन लगे हैं।
- रॉकेट की लॉन्चिंग के बाद स्पेसएक्स के कमेंटेटर ने कहा कि कि वहा, क्या तुम लोगों ने देखा? यह तो शानदार है।
Published on:
07 Feb 2018 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
