28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकाः डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच को दुर्भावनापूर्ण बताया

राष्ट्रपति चुनाव में क्रेमलिन के हस्तक्षेप के आरोपों की जांच कर रहे विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच को ट्रंप ने गैरकानूनी करार दिया है।  

2 min read
Google source verification
trump

अमरीकाः डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच को दुर्भावनापूर्ण बताया

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में क्रेमलिन के हस्तक्षेप के आरोपों की जांच कर रहे विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच प्रक्रिया पर जुबानी हमला शुरू कर दिया है। उन्होंने मुलर की जांच को 'दुर्भावनापूर्ण' बताते हुए इसे अवैध करार दिया है। ट्रंप ने कहा कि यह धोखेबाज विपक्ष की खोजी हुई फाइल से प्रेरित है। ट्रंप ने रविवार को सिलसिलेवार ढंग से किए गए तीखे ट्वीट में से एक ट्वीट में कहा, "कोई मिलीभगत नहीं है! रॉबर्ट मुलर की जांच दुर्भावनापूर्ण है, जिसकी अगुवाई अब नाराज 17 डेमोक्रेट (ओबाम के कार्यकाल में व्हाइट हाउस के एक वकील समेत सदस्यों की संख्या 13 से बढ़ गई है) ने की है, जिन्हें हिलेरी और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी ने पैसा दिया था। यह जांच चालबाजी से तैयार की गई एक फाइल से प्रेरित है। इसलिए यह दुर्भावनापूर्ण जांच एक अवैध घोटाला है।"

रॉबर्ट मुलर पर लगाया पक्षपात का आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, "क्या रॉबर्ट मुलर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने हितों के टकराव का भड़ास निकाल रहे हैं? क्योंकि हमारे बीच बहुत खराब और विवादास्पद कारोबारी संबंध रहे हैं। मैंने उनको एफबीआई प्रमुख पद से हटाया और (पूर्व एफबीआई प्रमुख) जेम्स कोमे उनके अभिन्न मित्र हैं?" मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने ये ट्वीट जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा ट्रंप के पूर्व सलाहकार कार्टर पेज के बारे में प्राप्त गुप्त सर्विलांस वारंट जारी किए जाने के एक सप्ताह बाद आए हैं। उस दस्तावेज में 2016 में पूर्व ब्रिटिश खुफिया एजेंट द्वारा संकलित एक फाइल का जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि पेज उस साल अपने मॉस्को दौरे के दौरान दो रूसी प्रतिनिधियों से मिले थे।

रूस का ट्रंप ने किया था समर्थन

इससे पहले 17जुलाई को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनावों में रूस के दखल से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव में रूस की तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच को अमरीका के लिए त्रासदी बताया था। उन्होंने कहा था कि साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें जीत इसलिए मिली कि जनता ने उनको पसंद किया।