
अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अचानक किया इराक का दौरा, बैकडोर से ईरान पर दबाव बनाने की कोशिश
बगदाद। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो मंगलवार को अचानक बगदाद की यात्रा पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इसका उद्देश्य इराकी सरकार के लिए समर्थन प्राप्त करना था। इसके साथ बैकडोर से ईरान पर दबाव बनाने की कोशिश थी। दरअसल अमरीका इस बात की खुफिया जानकारी ले रहा है कि ईरान मध्य पूर्व में उसके हितों लिए कितना खतरा है। यह अघोषित यात्रा थी। इराक राजधानी में शीर्ष अमरीकी राजनयिक की अघोषित यात्रा शुरू हुई और जर्मनी की यात्रा को रद्द करने के बाद भारी सुरक्षा के तहत रात में समाप्त हुई।
बगदाद के लिए रवाना होने के बाद दी जानकारी
पोम्पेओ के साथ आने मीडिया कर्मियों और संगठनों को नए गंतव्य के बारे में तब तक नहीं बताया गया जब तक उनका विमान बगदाद के लिए रवाना नहीं हो गया। उन्हें अपने ठिकाने पर रिपोर्ट करने की अनुमति तब तक नहीं दी गई जब तक कि उनके विमान ने लंदन के लिए उड़ान नहीं भरी। सचिव ने उड़ान पर मीडिया से कहा कि इराक के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ उनकी बैठकों का उद्देश्य पड़ोसी ईरान के प्रभाव से मुक्त एक संप्रभु,स्वतंत्र इराक के लिए अमरीकी समर्थन को प्रदर्शित करना था।
ईरान की करतूतें बर्दाश्त नहीं
पोम्पियों ने कहा कि वह अफगानिस्तान में अपने लोगों को सुरक्षित देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगोें को ईरान से खतरा है। ऐसे में हम यह सुनिश्चित करने आए हैं कि यहां पर हमारी टीम सुरक्षित है कि नहीं। उनके देश के लिए महत्वपूर्ण है कि दुनिया इस बात को समझे कि अमरीका ईरान की करतूतों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
Updated on:
08 May 2019 01:40 pm
Published on:
08 May 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
