
Voting against Trump on 'impeachment' will be held on Wednesday, Speaker Nancy Pelosi calls President is threat for America
वाशिंगटन। कैपिटॉल हिंसा ( Capitol Violence ) को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump Impeachment ) की मुश्किलें बढ़ने वाली है। अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हो गई है। अब इस संबंध में सोमवार को सदन में लाए गए प्रस्ताव पर बुधवार को वोटिंग होगी। इसके जरिए महाभियोग के लिए आरोप तय किए जाएंगे।
प्रतिनिधि सभा में बुधवार से पहले एक अन्य प्रस्ताव पर भी मतदान होगा। सोमवार को पेश किए गए प्रस्ताव में ट्रंप पर आरोप लगाया गया है कि कैपिटॉल हिल (अमरीकी संसद) पर हुए हमले के लिए उन्होंने अपने समर्थकों का उकसाया था।
प्रस्ताव में ट्रंप को हटाने के लिए उप राष्ट्रपति माइक पेंस ( Vice President Mike Pence ) और कैबिनेट से अपील की है कि वे 25वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू करें। इसका ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टीन के सांसदों ने विरोध किया था। प्रस्ताव में यह कहा गया है कि यदि इसमें अमल नहीं किया गया तो बुधवार को महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी और फिर शाम को वोटिंग कराया जाएगा।
नैंसी पेलोसी ने ट्रंप को बताया देश के लिए खतरा
अमरीकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर और डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमरीका के लिए खतरा है, इसलिए हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें तुरंत कदम उठाना होगा।
बता दें कि सोमवार को उपराष्ट्रपति माइक पेंस से ट्रंप ने मुलाकात की थी। कैपिटॉल हिंसा के बाद यह पहली बार है जब ट्रंप और माइक पेंस की मुलाकात हुई है। एक अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच अच्छी चर्चा हुई है। बचे हुए कार्यकाल के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई। इससे पहले भी पेंस ये संकेत दे चुके हैं कि वे ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे। इसको लेकर डेमोक्रेट ने प्रस्ताव देते हुए 24 घंटे की मोहलत दी थी।
दूसरी बार महाभियोग की सामना करने वाले बनेंगे पहले अमरीकी राष्ट्रपति
मालूम हो कि बुधवार को यदि प्रस्ताव पर मुहर लग जाता है तो डोनाल्ड ट्रंप अमरीका के ऐसे पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे जो अपने कार्यकाल में दूसरी बार महाभियोग का सामना करेंगे। इससे पहले ट्रंप के खिलाफ पद का दुरुपयोग के आरोप में दिसंबर 2019 में महाभियोग लाया गया था। हालांकि बाद में रिपब्लिकन के बहुमत वाले संसद के उपरी सदन सीनेट में महाभियोग प्रस्ताव गिर गया था।
आपको बता दें कि अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन 20 जनवरी को अमरीका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जबकि कमला हैरिस अमरीका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगी।
Updated on:
13 Jan 2021 08:03 am
Published on:
12 Jan 2021 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
