
Smriti Irani File Photo
केंद्रीय मंत्री व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं। मगर जिले में उनके प्रवेश के साथ ही पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। अमेठी स्टेशन पर कुछ लोगों ने उनकी बेटी जोइश के गोवा में कथित गौरकानूनी बार को लेकर पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग की गई है। उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सभी पोस्टर हटवा दिए।
फर्जी लाइसेंस के जरिये परोसी जा रही शराब
दरअसल, स्मृति ईरानी की बेटी जोइश के गोवा में कथित तौर पर गैरकानूनी बार चलाए जाने की बात सामने आई है। इस मामले पर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री से ईरानी को बर्खास्त करने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक दस्तावेज जारी करते हुए कहा आबकारी विभाग की ओर से स्मृति ईरानी की बेटी को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया था। जिस अधिकारी ने नोटिस जारी किया बै उसका ट्रांसफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने ट्वीट के जरिये स्मृति पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति के नाम पर बार चलाओ योजना चलाई जा रही है। स्मृति ईरानी को पाखंड को त्यागकर फिर से सास बहू वाली नौटकीं करनी चाहिए।
फर्जी लाइसेंस का आरोप
यह भी आरोप है कि गोवा में जो स्मृति की बेटी का रेस्त्रां है वहां शराब परोसने के लिए फर्जी लाइसेंस जारी किया गया है। हालांकि, स्मृति ने इन सब आरोपों को सिरे से खारिज किया है। स्मृति ईरानी एक दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं। वह यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।
Published on:
24 Jul 2022 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
