अमेठी. अमेठी पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुचाने और होली को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए एक नया तरीका निकाला है। इस नये तरीके के तहत होली के मद्देनजर ‘रेड कार्ड नोटिस’ के जरिये पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसेगी। ताकि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके और अपराधों पर अंकुश लग सके।
होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके, इसके लिए जवानों को पुलिस लाइन में स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। ताकि किसी भी तरह का बवाला होने पर उससे फौरन निपटा जा सके। इसके अलावा पुलिस ने अमेठी के सभी सम्भ्रांत लोगों के साथ मीटिंग भी की है, ताकि त्यौहार के दौरान कोई बाधा न उत्पन्न हो।
यह भी पढ़ें : खाकी दिखने में जितनी सख्त, मन से उनती ही मस्त, यकीन न हो तो देखें ये वायरल वीडियो
एसपी टीम में सभ्रांत लोग भी होंगे शामिल
अमेठी के एसपी कुंतल किशोर की निगरानी में एक फोर्स बनाई गई है, जिसमें जिले के सभी समाज सेवी और सम्भ्रांत लोग शामिल होंगे। ये लोग पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों पर नजर रखेंगे। इन लोगों को पुलिस आई कार्ड भी जारी करेगी।
इन 5000 लोगों पर नजर रखेगी पलिस
पुलिस में अमेठी में ऐसे 5000 हजार लोग चिन्हित किये हैं, जिन पर निगरानी रखी जाएगी। और जो बड़े अपराधी हैं, उनको रेड कार्ड जारी किया गया है। इस अपराधियों का ब्यौरा जिले के सभी थानों में भेज दिया गया है।