ये भी पढ़ें- चित्रूकट जेल गैंगवार: जेल के अंदर पहुंची पिस्टल, हुई फायरिंग, दो अपराधी खत्म, मारने वाला भी ढेर, जानें पूरा घटनाक्रम पुरानी रंजिश बदली चुनावी रंजिश में- बता दें कि, गांव निवासी समीउल्ला (50) और सुहैल में कोयले के व्यापार को लेकर पहले से रंजिश चली आ रही है। हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में सुहैल ने अपनी भाभी को मैदान में उतार दिया था। वहीं, समीउल्ला पक्ष गांव के ही अनवार की पत्नी को समर्थन करने लगे। जिससे पुरानी रंजिश, चुनावी रंजिश में बदल गई। मंगलवार को भी दोनों पक्ष में वाद-विवाद हुआ और पुलिस कुछ लोगों को थाने लेकर गई और चालान कर दिया।
ये भी पढ़ें- चित्रकूट जिला जेल फायरिंग मामले पर नाराज सीएम योगी ने कहा, छह घंटे में मामले की रिपोर्ट हाजिर करें अफसर यह लोग थे शामिल- समीउल्ला के परिवार की सदस्य नरगिस ने बताया कि हमारे जेठ का लड़का शानू बुधवार शाम मुसाफिरखाना से छूट कर लौटा था। घर के सभी सदस्य रोजा थे और घर के बाहर ही बैठे हुए थे। जैसे ही अफ्तार का समय हुआ सुहैल आदि चार गाड़ी से आए, जिसमें अकरम, असलम, अनस, अकबर, राजा, अकील सवार थे। सब असलहे से लैस थे, और आते ही हमारे परिवार वालों पर टूट पड़े। लाठी-डंडो से पहले जी भर कर मारा, फिर फायर झोंक दिया। जिसमें शानू, हसीन और शादाब को गोली लगी है। जबकि समीउल्ला और सलमान भी घायल हुए। सभी को सीएचसी जगदीशपुर लेकर आया गया। सीएचसी में घायलों का इलाज करने वाले चिकित्सक ने बताया कुल पांच लोग यहां लाए गए थे। जिसमें तीन की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। जिन दो की हालत स्थिर है उनका इलाज जारी है।