31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीनी विवाद में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से प्रहार कर अधेड़ की हत्या

Murder of Middle-Aged By Hitting With Sticks And Axes In Land Dispute- उत्तर प्रदेश के अमेठी में वर्षों से जमे दरोगा भरत उपाध्याय अपराध पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। अब यहां मोहनगंज थाने के इंचार्ज रहते हुए हंसवा गांव में जमीन के विवाद के चलते हमलावरों ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से अधेड़ पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Murder of middle-aged by hitting with sticks and axes in land dispute

Murder of middle-aged by hitting with sticks and axes in land dispute

अमेठी. Murder of Middle-Aged By Hitting With Sticks And Axes In Land Dispute- उत्तर प्रदेश के अमेठी में वर्षों से जमे दरोगा भरत उपाध्याय अपराध पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। अब यहां मोहनगंज थाने के इंचार्ज रहते हुए हंसवा गांव में जमीन के विवाद के चलते हमलावरों ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से अधेड़ पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। परिजनों की मदद से उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई लाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दरअसल, मोहनगंज थाना क्षेत्र के हंसवा गांव निवासी गुरबख्श (50) देर शाम अपने घर के सामने मौजूद था तभी पहले से चले आ रहे जमीन के विवाद को लेकर परिवार वालों से कुछ कहासुनी हुई। इसी बीच दूसरा पक्ष हमलावर हो गया और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से उन हमला कर दिया गया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। जब तक घरवाले आते तब तक हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग निकले। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

जमीन विवाद को लेकर घटना

ग्रामीणों के अनुसार कृष्ण कुमार से मृतक का जमीनी विवाद चल रहा था। जिसे लेकर मामला हत्या तक आ पहुंचा। इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय ने कहा कि जमीन के विवाद को लेकर हत्या की घटना घटित हुई है, प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें: केरोसिन लेकर आत्मदाह करने पहुंचा एक परिवार, पुलिस चौकी के सामने मां ने बच्चों सहित केरोसिन लेकर किया खुदकुशी का प्रयास

ये भी पढ़ें: चुनावी रंजिश में युवक की लात-जूतों से पिटाई