अमेठी. अपने एक दिवसीय दौरे पर आज राहुल गांधी अमेठी पहुंचे। वे वहां पहुंच कर फुरसतगंज के उत्सव लान में ब्लाक अध्यक्षों और सेक्टर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। वहीं पर वह शक्ति ऐप को लांच करेंगे। इस ऐप के जरिये आम लोग सीधे राहुल गांधी तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे। इसके बाद कुछ गांवों का निरिक्षण करेंगे। फिर वे कुछ महीने पहले जायस मंडी में गेंहू बेचाने आये किसान अब्दुल सत्तार की मौत हो गई थी उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।
राहुल गांधी का कार्यक्रम
04 जुलाई 2018
– सुबह 9:30 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे
– 11:30 बजे स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक (उत्सव लॉन फुरसतगंज)
– दोपहर 2 बजे मृतक किसान अब्दुल सत्तार के घर संवेदना व्यक्त करने जाएंगे
– 3 बजे गांवों का भ्रमण करेंगे
– 4 बजे गौरीगंज में छोटे व्यापारियों के साथ वार्ता
– इसके बाद गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे
05 जुलाई-2018
– सुबह 9 बजे से गौरीगंज कार्यालय में जनता दरबार
– 11 बजे नरैनी में शहीद अनिल मौर्य के घर जाएंगे
– दोपहर 2:30 बजे किसान संगोष्ठी (ताला अमेठी)
– 4 बजे लखनऊ वापसी