3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी RTO बन वाहनों से वसूली करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

फ़र्जी आरटीओ अधिकारी बनकर वाहनों से वसूली करने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

2 min read
Google source verification
amethi

फर्जी RTO बन वाहनों से वसूली करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

अमेठी. यूपी सरकार भले ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर जिले के आला अधिकारियों को भले ही दिशा निर्देश दे रहे हो लेकिन अधिकारी य सुनने को तैयार नहीं य अधिकारियों का खौफ नहीं। हालांकी कुछ भी हो सकता। दरसल मामला अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र का है जहां फ़र्जी आरटीओ अधिकारी बनकर वाहनों से वसूली करने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवकों के पास से नीली बत्ती लगी बोलेरो गाड़ी और चालकों से वसूले गए रुपए भी बरामद किए गए हैं।


जानकारी के अनुसार शिवरतनगंज थाने के इन्हौना चौराहे पर नीली बत्ती लगी एक बोलेरो खड़ी पाई गई। जिस पर यातायात परिवहन सुरक्षा लिखा था। बोलेरो पर एक युवक बैठा था जो अपने आप को आरटीओ बता कर हाइवे से गुजरने वाले ट्रक व अन्य वाहनों से वसूली कर रहा था। सूचना पर थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचचे तो पुलिस को देखकर आरोपी युवक भागने लगे। पुलिस ने ओवर टेक कर बोलेरो को रोका तो उसमें परिवहन विभाग की वर्दी पहने एक युवक बैठा मिला। इस पर पुलिस ने बोलेरो सवार युवक से पूछताछ की तो वह अपने अलग-अलग नाम बता कर पुलिस को गुमराह करने लगा। सही जवाब न मिलने पर पुलिस ने नीली बत्ती लगी बोलेरो के साथ अवैध वसूली के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने परिवहन विभाग के अधिकारी से संपर्क किया तो उनका कहना था कि उनके विभाग में उक्त नं की कोई गाड़ी एलार्ट नहीं है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।


वहीं जब इस मामले में अमेठी के युवाओं से बात की गई तो युवाओं का साफ कहना था ये सब जो भी अपराध हो रहे हैं इसकी जिम्मेदार सरकार है वो चाहे केंद्र की सरकार हो या उत्तरप्रदेश सरकार हो। आज युवा इतने बेरोजगार है कि उनको परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। कहीं न कहीं अपराधों का ग्राफ बढ़ना बेरोजगारी है। जब लोगों के पास रोजगार नहीं है तो अपराध का रास्ता पकड़ कर पैसा कमाने की कोशिश करता है युवक।