MP News: मध्य प्रदेश के कानड़ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की भाजपा नेता से कार में हुई गुप्त चर्चा के बाद राजनीति में हलचल तेज, उलटफेर के कयास तेज हो गए हैं।
Jitu Patwari-BJP Leader Meeting: मध्य प्रदेश के आगर जिले में स्थित मां बगलामुखी दर्शन कर कानड़ होते इंदौर लौट रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने नगर की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी। एक भाजपा नेता ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के साथ कानड़ के बाहर इकलेरा जोड़ से ग्राम खांकरी तक गाड़ी में बैठकर चर्चा की, जिसे लेकर विभिन्न तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। (mp news)
जानकरों ने बताया भाजपा के 7 पार्षद, कांग्रेस 6 पार्षद, निर्दलीय कांग्रेस समर्थक 2 पार्षद हैं। कांग्रेस के समर्थन से भाजपा कानड़ नगर परिषद (Kanad Nagar Parishad) बनी है। भाजपा के 5 पार्षदों ने नगर परिषद की कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में भाजपा पार्षद कांग्रेस पार्षदों के साथ नगर परिषद में कुछ उलटफेर की मंशा रखते हैं। इसी को लेकर भाजपा नेता ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से चर्चा की। (mp news)
तीन सालों से कई बार नगर परिषद की शिकायत कर चुके पार्षद इस मुलाकात के बाद सक्रिय दिखाई देने लगे हैं और राजनीति की अलग-अलग बात भी करते दिखाई दे रहे हैं। पार्षदों ने दबी जुबान से बताया कि नगर में भाजपा की सरकार को हटाकर कांग्रेस की बना देंगे ताकि कम से कम वार्ड में विकास के काम तो होंगे। (mp news)