Agra Crime: यूपी की ताजनगरी आगरा में सपा नेता ने मैनपुरी की युवती पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। सपा नेता का कहना है कि युवती ने उसकी कुछ निजी तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल कर उससे करीब सात लाख रुपये वसूल लिए।
Agra Crime: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आगरा निवासी सपा नेता ने मैनपुरी निवासी युवती के खिलाफ ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि युवती आगरा के एक नामी होटल में रिसेप्शनिस्ट है। पीड़ित सपा की युवा विंग का नेता है। युवा नेता के अनुसार महिला द्वारा बहाने से दोस्ती कर फोटो और वीडियो बनाए गए। इसके बाद इनको सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 6.77 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। पीड़ित युवा नेता की तहरीर पर आगरा की ताजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी है।
दरअसल समाजवादी युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रहे पीड़ित का आरोप है कि वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है। वह अक्सर यमुना किनारा स्थित नामी होटल में परिवार के साथ खाना खाने जाता था। वहां रिसेप्शन पर काम करने वाली मैनपुरी की युवती खाने के ऑर्डर लेने के दौरान बात करने आती थी। युवती ने बहाने से उसका फोन नंबर लेकर उसने चुटकले आदि संदेश भेजना शुरू कर दिया। इसके बाद धीरे-धीरे ऑडियो और वीडियो कॉल पर भी उससे बात होने लगी।
पीड़ित का आरोप है कि महिला ने बहाने से दोस्ती कर साथ घूमने के लिए कहा। कई जगह उनके खर्च पर घूमने गई। इस दौरान चोरी छिपे कई वीडियो और फोटो बना लिए। इसके बाद आरोपी महिला ने पीड़ित युवक से निजी आवश्यकता बताकर रुपयों की मांग की। मना करने पर वीडियो वायरल करने करने की धमकी दी। राहुल ने युवती के बारे में जानकारी जुटाने के बाद पाया कि वह मैनपुरी की रहने वाली है और वहां भी उसने कुछ लड़कों के खिलाफ छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज कराए हैं।
पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को पैसे ट्रांसफर करने के सभी सबूत भी उपलब्ध कराए हैं। पीड़ित प्रतिष्ठित परिवार से हैं। समाज में बदनामी के भय से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से उसने 6.77 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी जब आरोपी महिला की डिमांड ख़तम ना हुई तो पीड़ित युवक ने पुलिस के आगे गुहार लगायी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद युवती के खिलाफ वसूली की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
-आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट