COVID-19 News: एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में फिरोजाबाद के 78 वर्षीय कोरोना संदिग्ध मरीज की मृत्यु हो गई।
COVID-19 infected elderly man from Firozabad dies: एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में मंगलवार सुबह फिरोजाबाद के एक 78 वर्षीय कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। मरीज को कूल्हे की सर्जरी के लिए सिकंदरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। बीते कुछ दिनों से मरीज को सांस लेने में तकलीफ, बुखार और गले में खराश की शिकायत थी।
निजी लैब में जांच के बाद सोमवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद रात 11:30 बजे उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन मंगलवार सुबह आरटीपीसीआर जांच से पहले ही करीब 6 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मरीज को पहले से ही कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं और उसे सांस लेने में दिक्कत थी। उसे आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा था, लेकिन वह बच नहीं सका।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज की पूरी हिस्ट्री खंगाली है। जानकारी के अनुसार, मृतक एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे और उनके परिवार में 69 वर्षीय पत्नी, 40 वर्षीय बेटा, 39 वर्षीय बहू और दो बच्चे शामिल हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखकर मेडिकल निगरानी में लिया गया है। मरीज के संपर्क में आए लोगों को मास्क पहनने और अन्य लोगों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।