आगरा

प्रेमिका ने कहा-होटल में तमाशा मत करो… 5 मिनट बाद जो हुआ, वो रोंगटे खड़े कर देगा

Agra Shocking Love Story: आगरा के एक होटल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सामने खुद को आग लगा ली। कमरे में मौजूद युवती उसे बचाने की कोशिश में खुद भी झुलस गई। युवक अपनी प्रेमिका की कहीं और तय हुई शादी से आहत था।

3 min read
Apr 09, 2025

FaceBook Love Story: आगरा के हरीपर्वत इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। होटल किंग पार्क एवेन्यू के कमरे में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सामने खुद को आग लगा ली। युवक की प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई थी, जि‌ससे युवक आहत था।

घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। सैनिक नगर, टेढ़ी बगिया का 30 वर्षीय चंद्रशेखर अपनी प्रेमिका के साथ होटल पहुंचा। दोनों ने होटल स्टाफ को पति-पत्नी बताया। पहचान के तौर पर अपनी आईडी भी दी। इसके बाद उन्हें दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 201 दिया गया।

'पापा को फोन कर, कह दे शादी नहीं करनी'

कमरे में पहुंचते ही युवती फ्रेश होने चली गई। जब वह करीब पांच मिनट बाद बाहर आई, तो कमरे में ज्वलीन पदार्थ की बदबू फैली हुई थी। चंद्रशेखर के हाथ में माचिस थी। उसने चंद्रशेखर से पूछा कि ये बदबू कहां से आ रही है। पर चंद्रशेखर ने युवती से कहा कि अपने पापा को फोन कर। कह दे कि तू शादी नहीं करना चाहती। इसे युवती घबरा गई। बोली घर चलकर बात करेंगे। होटल में तमाशा मत करो।

प्रेमी ने होटल में खुद को लगाई आग

गुस्से में चंद्रशेखर ने माचिस से खुद को आग लगा ली। इससे युवती की चीख निकल पड़ी। उसने पलंग से कंबल उठाकर आग बुझाने की कोशिश की, जिससे उसके हाथ जल गए। शोर सुनकर होटल दौड़ कर कमरे में पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास किया। इतने में पुलिस भी पहुंच गई। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

युवक का 80 प्रतिशत शरीर जल चुका है। उसकी हालत गंभीर है।वहीं, युवती को भी जलने के चलते प्राथमिक इलाज देना पड़ा। सूचना पर युवती के पिता अस्पताल पहुंचे और बेटी को अपने साथ ले गए।

डेढ़ साल पहले शुरू हुई थी प्रेम कहानी

चंद्रशेखर चांदी की ढलाई का काम करता है। करीब दस साल पहले उसकी शादी अंजली से हुई थी और अब दो बच्चे भी हैं। करीब डेढ़ साल पहले उसकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया। उसकी फेसबुक पर एक युवती से पहचान हुई। साल 2022 में युवती शादी हुई थी, लेकिन पति से तलाक के लिए कोर्ट में केस लड़ रही थी।

शुरुआत में चंद्रशेखर ने उसे सिर्फ एक दोस्त की तरह समझा। लेकिन समय के साथ दोनों की बातचीत बढ़ती गई। चंद्रशेखर ने न सिर्फ उसका साथ दिया, बल्कि कोर्ट-कचहरी के मामले में भी उसकी मदद करने लगा। धीरे-धीरे ये रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ गया और प्यार में बदल गया।

युवती का कुछ माह पहले हुआ तलाक

युवती का कुछ माह पूर्व पति से तलाक हो गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता तय कर दिया। पांच-छह दिन पहले इसकी जानकारी चंद्रशेखर को हुई। तभी से वह युवती से मिलने के लिए दबाव बना रहा था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से कारखाने जाने की बात कहकर घर से आया थ। वहीं, युवती मंदिर जाने की बात बोलकर घर से निकली थी।

Also Read
View All

अगली खबर