शुक्रवार रात को थाना न्यू आगरा क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद दो अन्य लोगों को राैंद दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है, घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात है।
शुक्रवार रात आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में थाने से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने बाइक सवार समेत 7 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर हैं। खूनी हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ को बुरी तरह पीटा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अपने हिरासत में लिया। इतने बड़े हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगला पुरी निवासी कालीचरण के पिता का कल निधन हो गया था। आज परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आई। पहले कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर उस बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी को आगे बढ़ाया। इसके बाद गाड़ी ने डिवाइडर में टक्कर मारी और घर के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई, लोग भागने की कोशिश करते रहे, लेकिन कई लोग कार की चपेट में आ गए।
सड़क हादसे के बाद अस्पताल में घायलों के परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के मुताबिक, इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में बाइक सवार भानु प्रताप भी शामिल हैं, जो कि जोमैटो डिलीवरी बॉय था और बोदला इलाके का रहने वाला था। एक प्रत्यक्षदर्शी गुनगुन ने बताया कि इस हादसे में उसकी मां बबली (40) की भी मौत हो गई। बबली के चार बच्चे थे, जिनमें तीन बेटे कमल (23), कृष्णा (20) और एक अन्य शामिल हैं। इसके अलावा एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हुई है।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचते ही सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है, पूरे मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है।