Kushwaha Samaj Protest: यूपी की ताजनगरी आगरा में विश्वविद्यालय कर्मचारी के जहर खाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कुशवाहा समाज ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन करने की चेतावनी दी गई है।
Kushwaha Samaj Protest in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के कर्मचारी के जहर खाने के मामले में कुशवाहा समाज भी आगे आ गया है। शुक्रवार को समाज के लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार पवन कुमार को नियम विरुद्ध दिनेश कुशवाहा को उच्च शिक्षा मंत्री के आवास से अटैच करने के मामले में निलंबित करने की मांग की है। साथ ही मंत्री के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए भी पुरजोर आवाज उठाई। कुशवाहा समाज ने इस मामले में 48 घंटे के अंदर कार्रवाई न होने पर जिले भर में प्रदर्शन करने के साथ मंत्री और उनके पुत्र के पुतले फूंकने की चेतावनी भी दी है।
दरअसल, आगरा के आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में माली के पद पर तैनात कर्मचारी दिनेश कुशवाहा ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। दिनेश कुशवाहा आगरा के कौशलपुर के रहने वाले हैं। जहर खाने की घटना के बाद दिनेश को परिजनों ने पहले एसएन मेडिकल कॉलेज और फिर जीजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। उधर, दिनेश कुशवाहा की पत्नी साक्षी का आरोप है कि उसके पति को उप कुलसचिव पवन कुमार ने दो साल पहले उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के आवास पर अटैच कर दिया था।
दिनेश कुशवाहा की पत्नी साक्षी का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के आवास पर दिनेश कुशवाहा से शौचालय साफ कराया जाता था, घरेलू कार्य कराए जाते थे। रविवार को वह तबीयत ठीक न होने के कारण मंत्री के आवास पर नहीं गया। सोमवार को जब वह मंत्री के आवास पर पहुंचा तो उसे जूतों से पीटा गया। इससे आहत होकर मंगलवार को दिनेश ने अपने घर पर जहर खा लिया।
दिनेश कुशवाह की पत्नी साक्षी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 15 मई को थाना नाई की मंडी में मंत्री के पुत्र अलौकिक उपाध्याय द्वारा पति दिनेश कुशवाह को जूतों से पीटने, उत्पीड़न करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस पूरे मामले को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने राजनैतिक साजिश बताते हुए कहा था कि दिनेश कुशवाह उनके आवास पर काम नहीं करता था। उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था जबकि कुशवाह समाज का कहना है कि उनके पास डिजिटल साक्ष्य हैं। मंत्री के आवास पर सीसीटीवी भी लगा हुआ है उसे देखा जा सकता है, दिनेश कुशवाह की लोकेशन भी चेक की जा सकती है उससे स्पष्ट हो जाएगा कि वह कहां काम कर रहा था।