अजमेर

Rajasthan Crime: मध्यप्रदेश की महिला से अजमेर में गैंगरेप, इंदौर में पकड़ा गया चौथा आरोपी

Gangrape in Ajmer: महिला से गैंगरेप के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने एक वांछित आरोपी को मध्यप्रदेश के इन्दौर से गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Jul 12, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

अजमेर। महिला से गैंगरेप के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने एक वांछित आरोपी को मध्यप्रदेश के इन्दौर से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर चुकी है। थानाप्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि मध्यप्रदेश की महिला से दरगाह बाजार के गेस्ट हाउस में गैंगरेप प्रकरण में चौथे आरोपी इन्दौर के रावजी बाजार, प्रकाश की बगीची हाल आजाद नगर निवासी शादाब खान(32) को 10 जून की रात इन्दौर से अजमेर लेकर आए।

पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी तीन माह से तलाश थी। इससे पहले 15 जून को पुलिस शादाब के साथी इन्दौर के आजाद नगर निवासी अरशद उर्फ कीटाणु (22), शाहरूख खान(28) व अरशद अली उर्फ अन्ना(22) को गिरफ्तार कर चुकी है। तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता; अब खुला अमीर बनने का असली राज

चार माह पहले दर्ज हुआ था प्रकरण

जीवनानी ने बताया कि पीड़िता ने मध्यप्रदेश इन्दौर पुलिस को अपहरण व गैंगरेप की शिकायत दी। घटनाक्रम अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र का होने पर प्रकरण में जीरो नम्बरी एफआईआर दर्जकर प्रकरण अजमेर रेफर कर दिया। दरगाह थाना पुलिस ने 8 अप्रेल को प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू किया। जिसमें अब तक चार जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह है मामला

पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि उसका पति काम से बाहर गया था। मकान मालिक ने उससे घर खाली करवा दिया। तभी बिल्डिंग के पास रहने वाला किराएदार उसे मदद का आश्वासन देकर अजमेर लेकर आ गया। आरोपी और उसके चार दोस्तों ने गेस्ट हाउस में उसके साथ गैंगरेप किया।

विरोध करने पर आरोपी उसकी मासूम बेटी को अगवा कर ले गए। फिर उसको रेलवे स्टेशन पर लावारिस छोड़कर फरार हो गए। गनीमत रही कि उसकी बेटी पुलिस के हाथ आ गई। उन्होंने उसको चाइल्ड केयर सेंटर में भर्ती कराया। पीड़िता ने इन्दौर में शिकायत दी। मध्यप्रदेश पुलिस ने वारदात अजमेर के दरगाह थाने क्षेत्र में घटित होना मानकर जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर रेफर कर दी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सड़क हादसे में बहू की मौत, पिता ने अपने बेटे पर ही दर्ज करवाया केस; सच जानकर चौंक जाएंगे

Also Read
View All

अगली खबर