अजमेर

Patwari Exam Result: पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब घोषित होंगे परिणाम

Patwari Exam Result Date Announce Soon: पटवारी और लाइब्रेरियन दोनों परीक्षाओं की प्राइमरी की पर बड़ी संख्या में ऑब्जेक्शन दर्ज हुए हैं। समय लगने के कारण अब दोनों परीक्षाओं के प्री डीवी रिजल्ट दीपावली के बाद जारी किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Sep 30, 2025
फोटो: पत्रिका

Sarkari Exam Result Date: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि परीक्षा का परिणाम दीपावली से पहले जारी कर दिया जाएगा लेकिन अब रिजल्ट में देरी तय मानी जा रही है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 'पटवारी और लाइब्रेरियन दोनों परीक्षाओं की प्राइमरी की पर बड़ी संख्या में ऑब्जेक्शन दर्ज हुए हैं। इन्हीं ऑब्जेक्शन की जांच और समाधान में समय लगने के कारण अब दोनों परीक्षाओं के प्री डीवी रिजल्ट दीपावली के बाद जारी किए जाएंगे।'

ये भी पढ़ें

RSSB ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर, 11 बड़ी सरकारी भर्तियों की नई तिथियां घोषित

88.88% अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में कुल 6.76 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस तरह 88.88 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जो कि हाल के वर्षों में एक उच्चतम प्रतिशत में से एक है।

3एक सीट पर 182 का मुकाबला

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में कुल 3705 पटवारी पदों को भरा जाएगा। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने के चलते एक-एक सीट पर औसतन 182 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा है।

दीपावली के बाद जारी होगा

बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अभी कोई निश्चित तिथि तय नहीं की गई है लेकिन परिणाम दीपावली के बाद ही जारी होगा। जैसे ही मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होगी आधिकारिक तिथि की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Upcoming Govt Exam: राजस्थान में आगामी भर्ती परीक्षाओं की लिस्ट जारी, जानें पूरी डिटेल्स

Updated on:
30 Sept 2025 03:25 pm
Published on:
30 Sept 2025 03:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर