Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान में आने वाले 5-6 दिन शीत लहर-अति शीत लहर की स्थिति जारी रहने की सम्भावना है।
Weather Update : राजस्थान में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान में आने वाले 5-6 दिन शीत लहर-अति शीत लहर की स्थिति जारी रहने की सम्भावना है। अब अगर अजमेर की बात करें तो कड़ाके की ठंड के कारण तापमान में गिरावट होने से अजमेर में गाड़ियों के ऊपर बर्फ की परत जम जा रही है। मौसम विज्ञानियों की संभावना है कि दिसम्बर में राजस्थान में सर्दी और तेज होने वाली है।
अजमेर में रविवार को भी शीतलहर ने सिहराए रखा। सुबह जमीन पर ओस और आसमान में हल्की धुंध दिखी। सूरज निकलने के बाद कुछ राहत मिली पर गलन ने दिनभर चैन नहीं लेने दिया। न्यूनतम तापमान लुढ़कता हुआ 5.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह दिसम्बर का सबसे सर्द दिन रहा। अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बर्फीली ठंडक ने अलसुबह से लोगों को धुजाए रखा। लोग सिर से पैर तक गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। सुबह 7 बजे सूरज निकलने के बावजूद ठंड के तेवर नर्म नहीं पड़े। दोपहर होते-होते धूप तीखी हुई। मगर गलन ने चैन नहीं लेने दिया।
इस बीते साल तापमान 11.2 से 13.5 डिग्री सेल्सियस के बीच घूम रहा था। इस बार तापमान नीचे लुढ़कता हुआ 5.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। साल 2014 में दिसम्बर में न्यूनतम पारा 7.0, 2015 में 4.7, 2016 में 9.1 और 2017 में 7.3, 2018 में 4.0, 2019 में 8.5, 2020 में 9.2, 2021 में 10.3, 2022 में 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा था।
11 दिसम्बर- 8.2
12 दिसम्बर- 5.9
13 दिसम्बर- 6.4
14 दिसम्बर- 6.4
15 दिसम्बर- 5.5 ।