6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : पुष्कर सरोवर में गंदा पानी रोकने को बनेगी डीपीआर, 76.89 लाख मंजूर

Pushkar Sarovar Update : पुष्कर सरोवर में गंदा पानी रोकने को डीपीआर बनेगी। जल संसाधन विभाग ने 76.89 लाख रुपए मंजूर किए हैं।

2 min read
Google source verification
Ajmer Pushkar Sarovar Stop Dirty Water DPR Rs 76.89 lakh Approved

Pushkar Sarovar Update : जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के प्रयासों से पुष्कर सरोवर में गंदा पानी जाने से रोकने को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने की योजना की डीपीआर के लिए जल संसाधन विभाग ने 76. 89 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। वर्तमान में बरसात का पानी नाले में बहकर सावित्री मार्ग पर पप तक जाता है। यहां से जनरेटर से सावित्री पहाड़ी की तलहटी में बने एसटीपी तक भेजा जाता है। जनरेटर व पप बंद होने पर सारा गंदा पानी कस्बे के बाजार में एकत्र होकर सरोवर में गिरता है।

मांगी विस्तृत सर्वे रिपोर्ट

जल संसाधन विभाग ने एजेन्सी से डीपीआर बनाने के लिए 76. 89 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। इस डीपीआर में सावित्री पहाड़ी की तलहटी में बने वाटर स्टोरेज में एकत्र होने वाले गंदे पानी को पाइप लाइन या अन्य तरीकों से ग्रेविटी से प्राकृतिक ढलान से एसटीपी तक पहुंचाने के लिए विस्तृत सर्वे रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की चयन सूची जारी, मृत वरिष्ठ अध्यापक का किया प्रमोशन

रिसाइकिल होगा गंदा पानी

एसटीपी में आने वाले दूषित पानी को रिसाइकिल कराने के बाद खेती के या अन्य उपयोग के बारे में भी सर्वे में जानकारी मांगी गई है। विस्तृत जानकारी मिलने के बाद योजना मूर्त रूप ले सकेगी।

यह भी पढ़ें :वन नेशन-वन इलेक्शन पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना

स्थाई समाधान हो सकेगा

पुष्कर सरोवर तीर्थ की पवित्रता के लिए सीएम ने बजट में इस समस्या के समाधान को प्राथमिकता दी है। कस्बे से सीवरेज व बरसात का गंदा पानी ग्रेविटी से एसटीपी तक पहंचाने का डिटेल सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। इससे गंदे पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।

सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री।

यह भी पढ़ें :सीएम भजनलाल शर्मा का आज 59वां जन्मदिन, अशोक गहलोत ने कही बड़ी बात, सचिन पायलट भी बोले


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग