सरिस्का टाइगर रिजर्व के तालवृक्ष रेंज में मंगलवार को एक भीषण आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। मानावासटीबा क्षेत्र के जंगल प्लांटेशन में लगी इस आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया है।
सरिस्का टाइगर रिजर्व के तालवृक्ष रेंज में मंगलवार को एक भीषण आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। मानावासटीबा क्षेत्र के जंगल प्लांटेशन में लगी इस आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया है। जानकारी के अनुसार आग बेकाबू होती जा रही है और इससे आसपास की वनस्पति पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि दोपहर 3 बजे तक मौके पर कोई भी वन अधिकारी या दमकल टीम नहीं पहुंची थी। केवल एक वन कर्मचारी, मदनलाल गुर्जर आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे नजर आए। जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तालवृक्ष रेंजर को सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। आग के कारण न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है, बल्कि अभयारण्य क्षेत्र में रहने वाले वन्य जीवों पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या था, लेकिन वन विभाग की लापरवाही इस घटना को और गंभीर बना रही है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है, ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके और वन्यजीवों तथा पर्यावरण को और नुकसान से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें:
नहीं थम रहा डॉग्स का आतंक… 13 साल की बच्ची का खा गए कान, 40 जगह से काटा