अलवर

Alwar: अलवरवासियों के लिए अच्छी खबर, पटरी पार एरिया को मिली 5 नई सड़कों की सौगात

Alwar Road News: अलवर शहर के पटरी पार एरिया में 5 और सड़कों की सौगात मिली है। इन सड़कों के बनने से इन इलाकों में बारिश के दौरान जलभराव नहीं होगा।

less than 1 minute read
Dec 27, 2025
सड़क। पत्रिका फाइल फोटो

Alwar News: अलवर शहर के पटरी पार एरिया में 5 और सड़कों की सौगात मिली है। इन सड़कों के बनने से इन इलाकों में बारिश के दौरान जलभराव नहीं होगा। टाइगर कॉलोनी, जनता कॉलोनी, मूंगस्का समेत 9 काॅलोनियों के लोगों को इनका लाभ मिलेगा। साथ ही, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कार्य भी यूआइटी ने पूरे करवाए हैं।

राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाई गई मुहिम के बाद वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने पटरी पार एरिया के विकास के लिए यूआइटी से प्रस्ताव तैयार करवाए, जिसमें 15 सड़कों से लेकर अन्य कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लिए यूआइटी ने टेंडर लगाए और काम शुरू किए। करीब तीन माह चले कार्य के बाद पांच और सड़कों का निर्माण पूरा हो गया है।

यूआइटी एक्सइएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि सड़कों के साथ-साथ पार्कों के सौंदर्यीकरण के कार्य पूरे हो गए हैं, जिसका जनता को सीधा लाभ मिलेगा। पूर्व में भी 10 कार्य पटरी पार एरिया में पूरे हो गए हैं।

ये भी पढ़ें

Greenfield Expressway: 324 किमी लंबे ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे का सर्वे शुरू, प्रस्तावित रूट पर लगे निशान; किसान चिंतित

यह कार्य हुए पूरे

-जनता कॉलोनी व टाइगर कॉलोनी में सीसी सड़क निर्माण 46 लाख से करवाया गया।
-शालीमार नगर के पार्कों का सौंदर्यीकरण 40 लाख की लागत से हुआ।
-विज्ञान नगर के पार्कों का सौंदर्यीकरण 48 लाख से।
-एक करोड़ की लागत से अलग-अलग एरिया में सड़क निर्माण।
-पेवरीकरण के कार्य।
-अरावली विहार समेत अलग-अलग जगहों पर 4 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले बड़ा फैसला, राजस्थान के 97 सरकारी स्कूल नजदीकी विद्यालयों में मर्ज

Also Read
View All

अगली खबर