अलवर

Alwar News : जिप्सी के सामने अचानक आई बाघिन, खुशी से पर्यटक हुए रोमांचित

Alwar News : अलवर के सरिस्का बफर जोन, बाला किला में पर्यटकों की जिप्सी सफारी के सामने से अचानक बाघिन गुजरी। फिर जानें क्या हुआ हाल।

less than 1 minute read
Dec 07, 2024

Alwar News : अलवर से आई बड़ी खबर। सरिस्का बफर जोन, बाला किला में पर्यटक के चेहरे पर देखने वाली खुशी तैर रही थी। हर कोई रोमांचित था। पर्यटकों का सरिस्का बफर जोन में जाने का मकसद पूरा हो गया। जीहां, पर्यटकों को बाघिन दिख गई।

अक्सर दिखते हैं इस तरह के नजारे

अलवर के सरिस्का बफर जोन, बाला किला में पर्यटकों की जिप्सी सफारी के सामने से बाघिन गुजरी। करणी माता मंदिर के पास बाघिन-2302 जिप्सी के सामने से निकली तो पर्यटक रोमांचित हो उठे। नेचर गाइड देवेंद्र मुद्गल ने बताया की बाघिन को देखने आए पर्यटक ये नजारा देखकर खुश हो गए। इस क्षेत्र में पर्यटकों को अक्सर इस तरह के नजारे देखने को मिलते रहते हैं।

दो सफारी रूट

टाइगर रिजर्व सरिस्का के अलवर बफर जोन में दो सफारी रूट हैं। इनमें एक बाला किला जंगल का रूट है, वहीं दूसरा बारा लिवारी रूट है। इनमें बाला किला रूट छोटा है और इस पर सफारी का समय लगभग डेढ़ घंटा है। रूट छोटा होने के कारण इस पर एक जिप्सी में छह पर्यटक आते हैं। बारा लिवारी रूट बड़ा है और इस पर सफारी में तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगता है।

Updated on:
07 Dec 2024 03:06 pm
Published on:
07 Dec 2024 02:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर